मेघनगर J k सीमेंट कांड का असली गुनेहगार को पकडे पुलिस ; सारे सबुत मौजूद

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ झाबुआ

विगत हफ्ते झाबुआ जिले के मेघनगर पुलिस थाने पर एक सप्ताह की कवायद के बाद J K सीमेंट के C & F विनोद गांधी की ओर से एक एफआईआर IPC की धारा 406 के तहत दर्ज करवाई गयी थी .. इस एफआईआर मे मेघनगर स्थित JK सीमेंट के ₹ 200 प्रतिदिन के कम॔चारी इंद्रजीत करणावत को आरोपी बना दिया गया लेकिन हकीकत इससे उलट है । सोचने वाली बात है कि क्या 200 रुपये प्रतिदिन का कम॔चारी क्या 83 टन सीमेंट की हेराफेरी कर सकता है ? झाबुआ Live ने इस मुद्दे की पडताल की तो मामले मे यह बात सामने आयी कि यह मामला अमानत मे खयानत के अपराध का नही बल्कि पेंडिंग बिलो का मामला है जो इस कारोबार मे आम है ओर इस मामले मे कुछ नये ऑडियो झाबुआ Live के साथ लगे है उनसे साफ है कि मामले मे एरिया मैनेजर आशीष शर्मा की भूमिका संदिग्ध है .. इस भूमिका को इंद्रजीत ओर आशीष शर्मा की WhatsApp चैट की झाबुआ लाइव के पास मोजूद डिटेल्स ओर संदिग्ध बनाती है । इस पूरे मामले मे कुछ बिंदु ऐसे है जिनसे हम समझते है कि मामले मे ज्यादा कुछ नही है लेकिन एरिया मैनेजर ओर खुद C & F विनोद गांधी की भूमिका की भी बारीक जांच की आवश्यकता है ।

बिंदु क्र -1 )- एरिया मैनेजर आशीष शर्मा के निर्देश का इंद्रजीत पालन कर रहा था जिसके आडियो प्रुफ मोजूद है ।

बिंदु क़ -2 )- दरअसल यह मामला अमानत मे खयानत का नही है बल्कि पेंडिंग बिलो का है जो व्यवसाय मे अघोषित तोर पर होता है ।

बिंदु क़ -3 )- माल की गोडाऊन मे कमी की जानकारी लंबे समय से आशीष शर्मा ओर विनोद गांधी को थी तो फिर आडिट रिपोर्ट ओर कंपनी को नियमित जाने वाली रिपोर्ट मे कमी को क्यो ओर किसने छिपाया ? यह जिम्मेदारी तो विनोद गांधी ओर आशीष शर्मा की बनती थी ।

बिंदु क्रमाक – 4)- गोडाउन से माल नामी गिरामी ट्रांसपोट॔रो द्वारा की ट्रांसपोट॔ किया गया इसके CCTV फुटेज से तस्वीर साफ हो जायेगी

बिंदु क्र -5 )- मामले मे पुलिस ने इंद्रजीत का मोबाइल जब्त किया है जिसमे मोजूद आडियो ओर वाट्सएप चैट साफ बताती है कि एरिया मैनेजर आशीष शर्मा को आरोपी बनाना चाहिए था तथा पूछताछ करनी चाहिए थे साथ ही पुलिस को विनोद गांधी ओर आशीष शर्मा के मोबाइल ओर लैपटाप जब्त कर जांच करनी चाहिए थे जो अभी तक पुलिस ने नही की है ।

इस पूरे मामले मे JK सीमेंट के उच्च स्तरीय प्रबंधन को ईमेल कर उनका पक्ष चाहा गया है उनका पक्ष सामने आते ही आपको अवगत करवायेंगे ।

इस संबंध यह बोले लोग
===============
इस मामले मे मेरा यह कहना है कि सारा माल एरिया मैनेजर के निर्देश पर अधिकृत ट्रांसपोट॔ से भेजा है मेरा कोई अपराध नही है शुरुआती जांच मे यह बात साबित भी हो रही है – इंद्रजीत करणावत

– हमारे गोडाऊन से 83 टन सीमेंट मिसिंग है इसलिऐ मामला बना है हमे वही चाहिए .. बात जहां तक मेरे आडियो की बात है तो उसमे मुझे कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगता – आशीष शर्मा – एरिया मैनेजर

हां एफआईआर मैनै दर्ज करवाई है आशीष शर्मा की क्या भूमिका है इस बारे मे झाबुआ आकर ही बात करूंगा – विनोद गांधी – C & F – J K सीमेंट

——————————————–

मामले की जांच जारी है जो भी तथ्य मामले मे सामने आयेंगे उन तथ्यों की पड़ताल करेंगे – मनोहर सिंह गवली – sdop थादंला

 

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।

)