मेघनगर तहसीलदार हुए कोरोना संक्रमित

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर शहर में कोराना-19 कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है अभी आई रिपोर्ट में एक पुरुष 53 वर्ष जीवन ज्योति का निवासी युवक कोरोना संक्रमित निकला तो वहीं मेघनगर के 42 वर्षीय तहसीलदार जो कॉम्युनिटी हाल के सामने रहते हैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। तहसीलदार ने कहा कि वे सभी लोग जो उनके संपर्क में आए हैं अपना कोरोना टेस्ट करवाए ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

मेघनगर के तहसीलदार पिछले दिनों हैदराबाद एक निजी वाहन से अन्य दो युवक दो पटवारी के साथ गए थे हैदराबाद से लौटते वक्त उन्होंने मेघनगर बीएमओ डॉ सेलक्सी वर्मा से स्वयं एवं अन्य युवकों में सर्दी खांसी व कोरोना के सिम्टम्स होने की बात कही थी जिसके बाद आते ही उन्होंने 4 गए युवकों की जांच झाबुआ भेजी जिसमें वह चारों युवक को रोना पाए गए एवं स्वयं तहसीलदार ने अपनी जांच के सेपल इंदौर भेजे थे 28 तारीख सुबह आई रिपोर्ट में मेघनगर तहसीलदार कोरोनावायरस हैदराबाद से लौटते वक्त पांचों युवकों ने अपने आपको हमको रनटाइम किया था जिसमें से चार युवकों को झाबुआ बार हुआ कोरोना सेंटर भेज दिया गया है वहीं तहसीलदार ने अपने आप को हैदराबाद से लौटते ही शासकीय आवास पर कौन-कौन टाइम किया था तहसीलदार के कोरोनावायरस आने की पुष्टि झाबुआ सीएमएचओ बीएस बारिया द्वारा की गई अब प्रशासनिक अधिकारी के कोरोनावायरस से हड़कंप मचा हुआ है वहीं प्रशासन द्वारा लगातार कोरोनावायरस रोकथाम एवं सेफ्टी के उपाय बताया जा रहे हैं हम खुद को सुरक्षित रहना होगा तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है।