मां की आराधना में डूबा वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतालाब

- Advertisement -

16मेघनगर। जिले के साथ प्रदेश स्तर के लोकप्रिय नवरात्रि महोत्सव में गिने जाने वाले श्री वनेश्वर मारुती नंदन गरबा महोत्सव को लेकर जिलेवासियों के साथ हजारो ग्रामीणों का उत्साह चरम पर है। नगर से 5 की मी दूर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर पर होने वाले गरबा महोत्सव का शनिवार को पहला दिन है। पूरे वर्ष जिले के जनप्रतिनिधियों व लोगों को इस आयोजन का इंतजार रहता है। हजारों लोग पलके बिछायें इस आयोजन को लेकर उत्साहित रहते हैं। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य और प्रदेश के मूर्धन्य समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन ने जानकारी दी की प्रतिवर्ष राम भक्त हनुमान की कृपा से आयोजित होने वाले यहां के धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर लोगो का उत्साह चरम पर होता है। आयोजन का प्रमुख उद्देश्य भारत की धार्मिक संस्कृति को मजबूत करने के साथ साथ स्थानीय प्रतिभाओं को निखारना भी है ताकि जिले की प्रतिभाओ की भी प्रदेश स्तर पर धमक हो, पहचान हो। उन्होंने बताया की इस बार भी े 5 किमी तक आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। नगर से लेकर आयोजन स्थल तक विधुत की रंगबिरंगी रोशनी बरबस ही सभी को मोह रही है । मंदिर प्रांगण में भी जगमगाती रोशनी धर्म के साथ कला के अनूठे रंगों को चारों और बिखेर रही है। प्रदेश के समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन ने जिले के सभी सरपंचों, जनप्रतिनिधियों, सम्मानीय अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों सेे प्रतिदिन रामभक्त हनुमान और मातारानी की प्रतिदिन शाम को होने वाली महाआरती में आने का विनम्र आग्रह किया है । इस बार यहां विशेष रूप से श्रेष्ठ गरबा करने वाले दल के प्रत्येक सदस्य को एक सोने की चैन प्रथम इनाम, द्वितीय इनाम के रूप में दल के प्रत्येक सदस्य को सोने की अंगूठी दी जाएगी । तृतीय दल के प्रत्येक सदस्य को माताजी का चांदी का सिक्का दिया जाएगा । इसके साथ ही बेस्ट जोड़ी को टाइटन की घडी इनाम में दी जाएगी ।
24 फीट के मंच के साथ मातारानी के लिए बनेगा सोने का मंदिर
वर्ष दर वर्ष सफलता के नए आयाम रचने वाले फुटतालाब के नवरात्री महोत्सव में प्रदेश और प्रदेश के बाहर से आये कलाकारों द्वारा मां की अराधना में कई तरह की स्तुतियां नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी। युवा समाजसेवी रिंकू जैन नें जानकारी दी की गरबों के नए तरीकों के साथ सभी की वेशभूषा का आकर्षण भी जिले में कही ओर नहीं देखी जा सकेगा। समाजसेवी जैन, रिंकू जैन एवं मंदिर के महंत मुकेशदास महाराज ने बताया की इस बार विशेष आकर्षण मातारानी के लिए बनाया गया गोल्डन टेम्पल होगा स मातारानी जिस मंदिर में विराजेंगी उसका स्वरुप सोने के मंदिर की तरह आकर्षक और दर्शनीय होगा। इसके अतिरिक्त विकी एंड ग्रुप बड़ौदा, बब्बल ग्रुप इंदौर, हॉट एंड स्पाइस ग्रुप मुंबई, कुलदीप एंड पार्टी इंदौर, अहमदाबाद की प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा की धुनों पर अपनी प्रस्तुति देंगे । इस बार यहां का मंच भी 24 फीट ऊंचा रहेगा , जो बिना किसी पिलर की मदद से निर्मित किया गया है। लोगों के बड़ी संख्या में आने के अनुमान के चलते महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग बैठक और गरबा देखने की विशेष व्यवस्थाओं को ध्यान में रखा गया है। पेयजल और ट्राफिक के लिए भी हर बार की तरह बेहतरीन प्रबंध किए गए हैंं।
फोटो-15 आकर्ष रुप सुसज्जित फुटतालाब का गरबा पंडाल
फोटो-16