महुआ फुल के भाव पिछले वर्ष कि तुलना मे 50% तक गिरे

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए कठिवाडा से गोपाल राठौड़ कि रिपोर्ट

कठिवाडा महुआ फुल का बमपर उत्पादन होने के चलते गत वर्ष कि तुलना भाव मे 50% तक गिरावट आई है ।ओर इस साल सिजन भी पन्द्रह दिन का अन्तर हे पिछले से इस साल पन्द्रह दिन  पहले महुए गिरना शुरु हो गये गत वर्ष चालू सिजन मे महुआ रिटेल खरीद 40 रुपये प्रति किलो से कि गयी थी ओर इस वर्ष 20 रुपये प्रति किलो मे भी व्यापारी खरिदने से पिछे हट रहे हे  इसकी  वजह बताई जा रही हे पिछले वर्ष से इस साल महुए का उत्पादन अधिक है ओर व्यापारी को डर हे की GST लागू होने पर महुए पर व्यापारी को कितने % टेक्स चुकाना  होगा यह स्पष्ट नही हैं। कठिवाडा इलाके मे महुआ फुल  का भारी मात्रा मे स्टॉक होता है ओर दीपावली के आस पास महुए को यहा से अन्य राज्यों मे सप्लाई किया जाता है। ।  अभी तक  जो चलता आया हे सब सेटिंग से चलाता था किन्तु अब नोट बन्दी के बाद से यहा के व्यापारियों को लगता हे कही गोडाऊन पर सरकारी अधिकारी ओर कर्मचारी ना आजाए। अलीराजपुर जिले के कठिवाडा मे महुए का भाव  प्रति वर्ष  अधिक होता हे क्योंकि यहा महुए कि जाम खोरी कि जाती हे जिससे गुजरात राज्य का भी महुआ कठिवाडा आसानी से पहुँच जाता है। वर्तमान मे ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे व्यापारी जो लेकर बेचने  वाले परेशानी मे हे अभी उनको शुरुआत मे खरीदे गये भाव के भी पेसै नही मिल रहे है। स्टाकिस्ट अपने आप मे घबराहट महसूस कर रहे है‌। कठिवाडा इलाके मे महुआ इस अंचल कि मुख्य फसल माना जाता हे पर इस साल किसानों को 50% कम भाव मिलने से किसानों मे मायुसी हैं। विंडम्बना देखिए तहसील मुख्यालय होने के बावजूद यहा पर क्रषि उपज मण्डी का ना तो बेरियर हे ओर नाही यहा पर मण्डी का कोइ   कर्मचारी नही रहता ।