मतदान शांति से, मतगणना के बाद कई जगह टकराव, हमला और विवाद

- Advertisement -

झाबुआ आलीराजपुर ”आजतक” डेस्कः ग्राम धामनी नाना में रविवार शाम को हारे हुए प्रत्याशी द्वारा किये हमले में नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर सहित 4 लोग घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर बी .चन्द्रशेखर एवं एस पी कृष्णावेणी देसावत्तु धामनी नाना पहुंच गए थे।हमले में घायल परथीया गुलाबसिंह डामोर की सुचना पर पुलिस ने सवा सुमजी ,सुमजी सेकड़िया,मड़िया सेकड़िया,बाला सुमजी,कीड़िया सुमजी,दिनु सुमजी सहित अन्य पर मामला दर्ज कर लिया।

मामले में मोड़ तब आया जब दूसरा पक्ष रात्रि में 12 बजे थाने में पहुंच कर कैलाश डामोर और उनके तीन भाइयों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवा दी।सवेसिंह सोमजी ने रिपोर्ट लिखाई कि मतगणना समाप्त होने पर वह और साथी अपने घर लौट रहे थे।डामोर के घर के सामने से गुजरते समय डामोर और उसके भाई प्रकाश,मुकेश एवं धर्मेन्द्र ने उनके साथ चुनाव में खड़ा होने की बात कहते हुए गाली गलौज करी एवं पथराव किया।इसमें सेकड़िया ,मड़िया व सवेसिंह को चोट लगी।

police-Security

उधर सोमवार को ग्राम दोतड़ के भीका वक्ता भूरिया ने पुलिस को आवेदन दिया कि उसकी पत्नी कमला ग्राम पंचायत दोतड़ के वार्ड6 से पंच चुनी गई है। चुनाव में उसके सामने खड़ी हुई रतनी बाई चुनाव हार गई। इससे नाराज होकर रतनी बाई के पति नूरा और अन्य लोगों ने गाली गलौज करी। पत्थर मारे व तीर चला दिया। हमले में हीरका को पत्थर लगा जबकि भिका को पैर में तीर लगा। पुलिस ने नूरा नाना,दिवान हिमला,जेरू मेसु नाना नाथा,विनु हिमला सभी निवासी दोतड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया।

रविवार शाम को ग्राम भांडा खेड़ा में भी हारे सरपंच ने जीते सरपंच के घर पर पथराव करा दिया। जीते सरपंच मकना के परिजन रात भर दहशत में रहे।सोमवार को भी ग्राम में स्थिति तनावपूर्ण रही। टी आई आर सी भास्करे एवं कुन्दनपुर चौकी प्रभारी भारतसिंह नायक दल के साथ वहां डेरा डाले रहे। एहतियातन झाबुआ से वज्र भी बुलाना पड़ा।