फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में हुआ इजाफा, फिल्टर प्लांट के कमरे में युवक ने लगाई फांसी

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार आत्महत्या और फांसी लगाने का सिलसिला बड़ी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामले की बात करें तो झाबुआ जिले के थाना मेघनगर की रंभापुर चौकी के अंतर्गत ग्राम काजलीडूंगरी व नागनवाट के बीच पदमावती नदी के फिल्टर प्लाट की टंकी पर बने कमरे में कालिया पिता वेस्ता डामोर निवासी काजलीडूंगरी उम्र 40 साल ने फांसी पर झुल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। यह जानकारी परिजन को मिली तो वह मौके पहुंचे। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी रंभापुर चौकी प्रभारी पायल शर्मा को दी गई। तब मौके पर झाबुआ सीने आफ क्राइम की टीम के डॉ. आरएस मुझालदा मौके पर पहुंचे व पंचनामा बनाया। इसके बाद कालिया का शव परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर लाया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को परिजन से मिली जानकारी के अनुसार कालिया ग्राम काजलीडूंगरी में रहकर खेती कार्य करता था। परिजनों ने मेघनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 20 मई सुबह 9 बजे की बात है। मैं अपने घर पर था तभी मुझे गांव के उकास ने बताया कि तेरा भाई कालिया फिल्टर प्लांट की टंकी के कमरे में फांसी से लटका है। मैंने जाकर देखा तो मेरा भाई कालिया जो कि हमारे गांव के फिल्टर प्लांट की टंकी बने कमरे में खिडक़ी से फांसी के फंदे पर लटका था जिसकी मत्यु हो चुकी थी। मैंने यह बात गांव व घर मे सबको बताई इसके बात पुलिस को सूचना दी।

)