प्रणामी समुदाय ने निकाली विशाल शोभायात्रा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थान्दला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट।

12कुलजम स्वरुप साहेब के 23वे स्थापना दिवस एवं पारायाण महोत्सव के समापन पर प्रणामी समुदाय द्वारा नगर मे विशाल शोभायात्रा निकाली गई। हर कुण्डी निवासी रश्मिकान्त एन.भट्ट एवं दीवदंबर गुजरात निवासी लीलाधर शास्त्री महाराज द्वारा अखण्ड रामायण पारायण कार्यक्रम का आयोजन श्रीकृष्ण प्रणामी सत्संग मंडल एवं सर्व सुदरसथजी उण्डीखाली द्वारा भूरा फलिया मे किया गया। अवसर पर नगर मे शोभायात्रा निकाली गई जिसमे महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए समाज के वृद्ध एवं ग्रामीणजन गरबा रास खेलते हुए शोभायात्रा मे शामलि हुए। शोभायात्रा अष्ट हनुमान मंदिर बावडी से प्रांरभ हो कर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई ग्राम उण्डीखाली पहुंची। शोभा यात्रा रश्मिकान्त एन.भट्ट, लीलाधर शास्त्री महाराज, फुटतालाब हनुमान मंदिर के पुजारी महाराज समेत संत गण रथ मे विराजित रहे। कार्यक्रम स्थल पर पूर्णाहुति उपरान्त भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।अ ायोजन मे सरंपच अमित भाबर, वालचन्द परमार, दिनेश भूरा, रमेश राठोर, खुशाल पाल, प्रकाश चोहान, करणसिंग ,दलसिंग मांगीलाल, वेस्ता भाई ,मांगीलाल भूरा, मंगलसिंग पाल,प्रकाश चोहान, मुन्ना भूरा, मनीष परमार ,दिनेश पाल समेत बडी संख्या गुजरात, धार एवं ग्राम उंडीखाल के श्रद्धालुओ ने उपस्थीत धर्म लाभ लिया। अवसर पर रात्रि मे प्रवचन एवं भजन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

thandla 3