पाकिस्तान को आंतकी देश घोषित करने के लिए हमें प्रयास करने होंगे: सत्यनारायण मौर्य

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शहीदों को बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। अंधेरे में छुप कर हमारे 17 जवानों को मारा गया है, जिसके लिए भारत सरकार चुप नहीं है। पाकिस्तान को जवाब दिया जाएगा, किन्तु पहले हमें हमारी तैयारियों को भी देखना होगा की हमारे पास युद्ध के लिए किस प्रकार की व्यवस्था है। उसी के बाद आगे के कदम उठाए जा सकते है। साथ ही पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने आंतकवादी देश घोषित करवाने में हमें मिलकर प्रयास करने होंगे। उक्त बात बाबा मौर्य ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कही। हमें पाकिस्तान से ज्यादा खतरा हमारे देश के गद्दारों से है। मुझे तो कई नेताओं पर आश्चर्य होता है जब वह शहीदों के लिए गलत बयानबाजी करते है, तब लगता है कि हमें पहले अपने घर को ही सुधारना होगा तभी हम दुश्मनों से लड पाएंगे। बाबा ने कहा की भारत को इस समय कुटनीति से काम लेना होगा और अच्छे अवसर का इंतजार करना होगा। देश में दो सबसे बडे झूठ बोले जा रहे है कि आंतकवाद का कोई धर्म नहीं होता है और दूसरा यह की कानून सब के लिए समान है किन्तु मौका आने पर इन दोनों बातों का महत्व बदल जाता है किसी विशेष जाती के लिए आतंकवाद की परिभाषा बदल दी जाती है तो अमीर के लिए कानून के नियम बदल जाते है, हमें इन बातों से उठ कर काम करना होगा तभी हमारा देश एक कहलाएंगे। मै तो चाहता हूं कि भाबरा चंद्रशेखर आजाद की कुटिया से अशफाक उल्ला खा के गांव तक यात्रा निकालूं जिसमें पूरे भारत को एकता का संदेश दिया जाए, हम किसी वर्ग विशेष का विरोध नहीं करते है। हम तो जो शिक्षा दी जा रही है उसका विरोध करते है। मै झाबुआ जिले में एक अनूठे भंडारे का आयोजन रखना चाहता हूं, जिसमें खाना बनाया नहीं जाए हर जाति, वर्ग के लोग अपने घर से खाना बना कर लाए और सामूहिक रूप से खाया जाए। यही नहीं पूछा जाए की यह रोटी किसके घर की है, यह काम हम जल्द ही कर दिखाएंगे। बाबा ने कहा की हम अलग अलग स्थानों पर जा कर देशभक्ति का प्रचार प्रसार कर रहे है. हमारी बात कितने लोगों तक पहुंचती है और कउन इसका पालन करता है यह फीड बेक तो मिडिया ले हम तो अपना काम करते जा रहे है।