निर्दलीय प्रत्याक्षी का आरोप ; बीजेपी के पक्ष मे बैठ जाने या परिणाम भुगतने की दी गयी धमकी

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क

झाबुआ जिले की पेटलावद विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याक्षी केहरसिंह मैडा ने आज शाम पेटलावद के रिटरनिंग अधिकारी को एक शिकायत सोंपकर बीजेपी नेता ओर व्यापारी नितेश बरवेटा पर बीजेपी प्रत्याशी निर्मला भूरिया के पक्ष मे बैठ जाने के लिए मोटी रकम का प्रलोभन दिया गया ओर बात ना मानने पर चुनाव बाद देख लेने की धमकी दी है । पेटलावद के तहसीलदार एंव सहायक रिटरनिंग अधिकारी मुकेश का कासिव ने बताया कि इस तरह का एक आवेदन प्राप्त हुआ है वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान मे लाकर जांच ओर उचित कारवाई की जायेगी । दूसरी तरफ आवेदक ओर निर्दलीय प्रत्याक्षी कैहरसिंह ने बताया कि मुझे नितेश बरवेटा ने अपने घर पर बुलाकर प्रलोभन ओर धमकी दी है मै कारवाई चाहता हूं मेरी सुरक्षा खतरे मे है वही मामले मे अनावेदक नितेश बरवेटा का कहना है कि आरोप निराधार है ओर ऐसा कुछ भी नही हुआ है जैसी बात कैहरसिंह कह रहे है । नितेश बरवेटा ने कहा कि चुनाव मे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश मे कैहर सिंह अन॔गल आरोप लगा रहे है।

अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले की खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करिए ओर फिर हमे Live news लिखकर एक वाट्सएप मेसेज भेजिए मेसेज मिलते ही 24 घंटे के भीतर आपको हमारी खबरें मिलने लगेगी