नदी को पुर्नजीवित कर पलायन रोके

- Advertisement -

JAN_ABHIYAN_NADI_SANRAKSHAN_PHOTO_4_

स्थानीय टाऊन हाॅल में रविवार को म.प्र.जन अभियान परिषद् द्वारा नदी संरक्षण एवं पुर्नजीवन विषय पर जलाभिषेक अभियान को सम्मिलित करते हुए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभांरभ विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला जन अभियान समिति उपाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल, संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, वाटरशेड परियोजना समन्वयक एस.आर. घोरसे द्वारा भारतमाता एवं मां नर्मदा का पूजन कर किया गया। कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में जिला समन्वयक द्वारा नदी पुर्नजीवन विषय पर इसके उद्देश्य एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने प्रतिभागियों से नदी पुर्नजीवन एवं जलाभिषेक अभियान पर चर्चा के माध्यम से जल संरक्षण को लेकर संवाद किया जिसमें उन्होनंे वर्षा जल को सहेजने एवं जल बचाने के लिए जन को जागरूक करने हेतु प्रस्फुटन समिति एवं स्वैच्छिक संगठनों की भूमिका पर जानकारी दी। समापन सत्र में क्षैत्रिय सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने नदी जोड़ो अभियान के इस प्रयास को सार्थक बताते हुए प्रतिभागियों से कहा कि अगर हम अपने क्षेत्रों की नदी ,तालाब एवं अन्य जल संरचनाओं का पुर्नजीवित कर ले तो खेती के साथ रोजगार के साधन भी बढे़गें एवं पलायन भी कम होगा। वही संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने नदी पुर्नजीवन हेतु समाज सरकार की भूमिका के साथ-साथ इस विषय की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में जल संरक्षण पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 प्रस्फुटन ग्रामों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। समापन सत्र के अवसर पर मुख्य रूप से जिला थोक उपभोक्ता भण्डार अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय नायर एवं जिला योजना अधिकारी आर.डी.जर्हा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था प्रतिनिधि राजेश वैरागी एवं आभार ब्लाक समन्वयक थांदला ने किया।