दो बीजेपी सांसदो की रिपोर्ट पुलिस – प्रशाशन के खिलाफ गयी ।

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क के लिए ” विपुल पांचाल ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

BJP प्रदेश अध्यक्ष ” नंद कुमार सिंह चोहान” की ओर से भेजी गयी दो सदस्यीय सांसदो की जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मे झाबुआ के कलेक्टर आशीष सक्सैना ओर एसपी संजय तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट सोंपी है जिसमे दोनो पर यह आरोप लगाया गया है कि दोनो ने अडियल रुख अपनाया ओर लोकतांत्रिक आदोलन कारियों से संवाद नही किया जिसके चलते आंदोलन ने बडा रुप दिया ओर फिर सैकडों कार्यकर्ताओ पर मुकदमे दज॔ किये गये ।  रिपोट॔ मे कहा गया है कि लगातार एक के बाद मुकदमे संघ ओर बीजेपी के लोगो पर ठोके जाते रहे । सुत्र बता रहे है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस रिपोर्ट को आधार बनाकर सीएम से एसपी – कलेक्टर पर कारवाई की मांग की है ताकि कार्यकर्ताओ के मनोबल पर असर ना पडे । अब यह सीएम को तय करना है क्योकि वे पार्टी के साथ साथ जनता ओर तंत्र का भी चेहरा है । हालाँकि इस रिपोर्ट के बाद ही पेटलावद से एसडीओपी ओर टीआई हटा दिये गये थे ।