देश के जवानों की मौत का बदला लेकर देशवासियों का सिर गर्व से किया ऊंचा- सांसद भूरिया

- Advertisement -

झाबुआ। भारतीय सेना से नियंत्रण पार करके 7 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से 40 आतंकियों को मौत के घाट उतार कर न केवल देश की संप्रभुता, अंखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा की दिशा में न केवल भारत माता को गौरवान्वित किया वरन आतंकवादियों के कायराना हमलों में शहीद हुए देश के जवानों की मौत का बदला लेकर हमारी सेना ने क्रांतिकारी कदम उठाया है, जिस पर देशवासियों को गर्व है। क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि संकट के इस दौर में हम सिर्फ और सिर्फ भारतीय है एवं राष्ट्रीय ध्वज के तले एक है। उन्होंने कहा कि अभा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक के समर्थन में सरकार एवं सेना द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए इस निर्णय को राष्ट्र की अखंडता एवं हित में बताया है जो प्रशंसनीय है। सांसद भूरिया ने कहा कि राष्ट्रीय संकट के इस दौर में कांगेस का दृष्टिकोण प्रारंभ से राष्ट्रीय सुरक्षा का रहा है। ऐसी स्थिति में वर्तमान सत्तारूढ़ दल को चाहिए कि वह अपने सभी विपक्षी दलों को विश्वास मे रखते हुए राष्ट्रहित में कार्य करे। सांसद कांतिलाल भूरिया ने यह भी कहा कि विश्व मे भारतीय प्रजातंत्र की विशेषता है कि संकट के समय पूरा देश एक ध्वज के नीचे आ जाता है। कश्मीर में पाकिस्तान के नापाक इरादों को हम कभी भी किसी भी हालत में पूरा नही होने देंगें और पूरा देश साम्प्रदायिक सौहार्द्रता के तले एकजुट है। ऐसे में इसको अगर कोई प्रभावित करना चाहेगा तो उसके इरादों को कभी भी पूरा नही होने देंगे ।