12 हजार चांदी के आभूषण, मंगलसूत्र ले जाने में कामयाब हुए चोर

- Advertisement -

 अलमारी से चुराए आभूषण व नकदी
अलमारी से चुराए आभूषण व नकदी
गुल्लक से भी निकाल लिए रुपए
गुल्लक से भी निकाल लिए रुपए

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
ग्राम में एक ही रात में दो स्थानों पर चोरी की वारदात से लोगों में भय व्याप्त है। मुख्य मार्ग से सटे हरिजन मोहल्ला निवासी जगदीश पिता बगदीराम चन्द्रावत के घर के मुख्य दरवाजे की सांकल तोड़कर चोरों ने रात में अपना निशान बनाकर अलमारी में रखी गुल्लक में से नकदी और एक मंगल सूत्र साथ ही अलमारी में रखा विधवा पेंशन की राशि भी ले जाने में कामयाब रहे। पूर्व में भी मोहल्ले के सुकराम पिता बगदीराम चन्द्रावत के यहां भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। उधर नगर के गोपाल कॉलोनी में भी विष्णुबाई पिता भेरूलाल दमामी अपने भाई की तबीयत खराब होने के करण गली के आगे वाले मकान में गई थी। चोरों ने सूना मकान देखते ही पीछे से दीवार तोड़कर अंदर घुसे जहां पर अलमारी में रखे 12 हजार और 200 ग्राम वजनी चांदी पायजेब पर चोरों ने हाथ साफ किए। गोपाल कलोनी में रहवासियों ने पुलिस की कार्यप्रणली पर सवालियां निशान लगाया। इस दौरान ग्रामवासियों का कहना है कि खवासा में गश्त नहीं होती है जिसका पूरा-पूरा फायदा चोर उठाने में मशगुल हैं।
जिम्मेदार बोल-
रात में चोरी हुई है और मामले को धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया है, चोर कानून की गिरफ्त से नहीं बच पाएंगे।
शिवकुमार कुशवाह, चौकी प्रभारी खवासा