दिव्यांग युवती सुसाइड केस : युवक पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार ; युवक द्वारा डिलिट किये गये मेसेज बैकअप करवायेगी पुलिस

- Advertisement -

सुनील खेडे / आकाश उपाध्याय @ जोबट

जोबट मे बाग रोड स्थित एक घर से दिव्यांग युवती द्वारा सुसाइड के मामले मे अब पुलिस तकनीकि सबूतों को जुटाकर आरोपी नजर आ रहे युवक मनोज निवासी जिला धार के खिलाफ कारवाई की तैयारी मे है इसके लिए बकायदा युवक के मोबाइल को बरामद कर पुलिस वाट्सएप के डिलीट मेसेज का बैकअप लेने की तैयारी मे है अगर युवक मोबाइल नष्ट करता है तो भी पुलिस WhatsApp India से चैट डिटेल्स मांग सकती है मामले की निगरानी अब एसपी अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव के द्वारा किये जाने से मामले मे पुलिस की अब आला दर्जे की विवेचना इस मामले मे होगी ।

तीन लोगो ने किया कंचना को

मोत को गले लगाने को मजबूर

गोरतलब है कि कल सुबह जोबट के बाग रोड स्थित एक शिक्षक गुलाबसिह के किराये के मकान मे उनकी 19 साल की दिव्यांग बेटी फांसी पर झुलती पायी गयी थी ओर उसके मोबाइल से कुक्षी के समीप एक गांव के युवक मनोज की वाट्सएप चैट ओर उसे भेजा गया सुसाइड वीडियो बरामद हुआ था जिसमे मृतक युवती अपनी मोत की जिम्मेदार मनोज ; सिया ओर गायत्री को जिम्मेदार ठहराया था ओर मरने के पहले कंचना ने मनोज को उसके वाट्सएप नंबर 8839734026 पर चैट की थी जिसमे कंचना याचक की भूमिका मे थी ओर सामने वाला युवक उसे मानसिक रुप से टाच॔र कर रहा है गालियाँ दे रहा है ओर अश्लील धमकी दे रहा है ..मृतक युवती मनुहार करती रही ..मगर युवक का दिल ना पिघला ..नतीजा युवती ने युवक को मरने जा रही बताकर सुसाइड कर लिया लेकिन युवक ने उसे मरने से रोकने की कोई कोशिश नहीं की ..।

पिता ने लगाये गंभीर आरोप ; मांगी युवक के लिए फांसी

युवती कंचना के सुसाइड के बाद उसके पिता गुलाबसिंह बेहद दुखी है पेशे से शिक्षक गुलाबसिह थापली गाव के रहने वाले है उनके दो बेटे ओर एक बेटी थी ..बेटी दिव्यांग थी ओर गुलाब सिंह के अनुसार युवक ने मेरी बेटी को शिक्षक की बेटी होने के कारण आर्थिक लालच के चक्कर मे आकर फुसलाया था ओर उसे अपने जाल मे फंसा कर सपने दिखाये ओर 12000 रुपये ले लिये थे ओर बाद मे वह किसी अन्य लडकी के चक्कर मे आ गया ओर मेरी बेटी को लंगडी बोलकर टाच॔र करने लगा ओर इतना ही नहीं मनोज की नयी प्रेमिका भी मेरी बेटी ओर टाच॔र कर मनोज से बात ना करने का दबाव बनाने लगी ओर बाद मे दोनो मिलकर मेरी बेटी को इतना मानसिक यातना देने लगे कि उसने सुसाइड कर लिया ..मै मनोज को फांसी देने की मांग करता हूं।

एसपी बोले – कारवाई होगी

इस मामले मे एसपी अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव ने अलीराजपुर Live को बताया कि अभी मामले मे मर्ग कायम है जांच जारी है तकनीकि सबूत ओर अन्य सबूतों के आधार पर दोषियों पर कडी कारवाई होगी । मोबाइल से डिलिट मेसेज के बैकअप हासिल पुलिस करेगी ।