दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने लूटपाट के बाद की ज्योतिषाचार्य भट्ट की हत्या, विरोध स्वरूप बुधवार को थांदला बंद

- Advertisement -

DSC_3566झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
थांदला – नगर के विवेकानंद कालोनी मे मंगलवार दोपहर 3.30 बजे के मध्य बदमाशों ने लूटपाट के साथ रिटायरमेंट शिक्षक व ज्योतिषाचार्य महेंद्र भट्ट कर दी। प्राप्त जानकारी अनुंसार सेवानिवृत्त शिक्षक एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य महेन्द्र भट्ट 77 वर्ष घर पर ही अकेले ही थे और अज्ञात बदमाश घर में घुसकर भट्ट का गला दबाकर उनकी हत्या कर लूटपाट की। उनके कमरे में उनकी लाश पटक दी। वहीं हत्यारों ने सोने के जेवरात के चुरा ले गए जबकि आभूषण रखने के चार बॉक्स खाली मिले। बदमाशों को कालोनी में किसी ने नहीं देखा कि वे कितनी संख्या मे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुचकर जांच मे जुटा व खोजी कुत्ते का सहारा ले बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक महेन्द्र भट्ट धार्मिक प्रवृति के सरल स्वाभाव के थे तथा उनके दो पुत्र उच्च पदो पर पदस्थ होकर बड़ा पुत्र रवि भट्ट सोनकच्छ नगर पालिका मे सीएमओ है तथा द्वितीय पुत्र मनीष भट्ट पश्चिम रेलवे मे बजरंगगढ़ में स्टेशन मास्टर होकर कालोनी में ही निवास करते है उनकी पुत्रवधु रक्षाबंधन मनाने सोमवार को ही अपने पीहर गई थी छोटा पुत्र प्रतिदिन ड्यूटी से लौटकर अपने पिता को मिलने आता था उनके आने पर इस वारदात का पता चला। वारदात के बारे मे यही कयास लगाये जा रहे है कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को शायद मृतक महेन्द्र भट्ट जाते पहचानते होगे। इस घटना से नगर में दहशत व असुरक्षा का वातावरण निर्मित हो गया है। इससे पूर्व भी नगर के प्रमुख महात्मागांधी मार्ग पर बदमाशों ने किराना व्यापारी की हत्या कर लूट की वारदात के अंजाम दिया था। दशहतपूर्ण घटना से रोष का वातावरण है बुधवार को व्यापारियों द्वारा नगर बंद रखने अपील की है।