दाहोद हाईस्कूल में दसवीं कक्षा का गुजराती विषय का पेपर लीक स्कूल मैनेजमेंट शक के दायरे में

- Advertisement -

– फोटो कर आज के पेपर के फटे टुकड़े
– कार्रवाई करते एसडीएम

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
शहर के गोविंद नगर में स्थित मोहम्मदिया एंड पंजतनिया हाईस्कूल में आज से शुरू हुइ एसएससी-एचएससी बोर्ड की परीक्षाओं में आज दसवीं कक्षा के गुजराती विषय के पेपर लीक होने की खुफिया जानकारी दाहोद कलेक्टर रंजीथ कुमार को मिलते ही उनके सूचना व मार्गदर्शन मैं दाहोद एसडीएम ने स्कूल में पहुंचकर इस इस विषय में जांच करने पर कोई जानकारी नहीं मिली जिसके बाद जिला कलेक्टर से परामर्श करने के बाद सूचना सटीक होने पर एसडीएम ने स्कूल में प्रधानाचार्य के ऑफिस के ऊपर मैनेजमेंट ऑफिस में पहुंचकर मैनेजमेंट ऑफिस की चाबियां मांगने पर प्रधानाचार्य ने मैनेजमेंट ऑफिस की चाबिया ट्रस्टी के पास है ऐसी जानकारी देने पर एसडीएम ने स्कूल के ट्रस्टी को टेलीफोनिक संपर्क करने पर मैंनेजमेंट ऑफिस की चाबिया लाने में बहानेबाजी करते दिखे तकरीबन 2 घंटे के अंतराल के बाद मैनेजमेंट ऑफिस की चाबी अपने ड्राइवर के साथ भेजी परंतु लाई गई चाबियों में मैनेजमेंट ऑफिस की चाबी नदारद थी। इसके बाद एसडीएम ने वहां उपस्थित गणमान्य अधिकारी एवं पत्रकारों की उपस्थिति में ऑफिस का ताला तोडक़र जांच करने पर ऑफिस रूम में से बैठने की व्यवस्था वाला टेबल कुर्सी, दसवीं कक्षा की गुजराती विषय की किताब, दसवीं कक्षा का गुजराती विषय का फटा हुआ प्रश्नपत्र, फोटो कॉपी करने के लिए जेरोक्स मशीन मिलने पर वहां उपस्थित अधिकारी चौंक उठे। इसके बाद बाद आज ली गई दसवीं कक्षा के गुजराती विषय का प्रश्नपत्र मंगवाकर दोनों की जांच करने पर प्रश्न पत्र आज ली गई परीक्षा का पाया गया जिसके बाद एसडीएम ने ऑफिस रूम को सील कर स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।