थांदला नगर में निकले एक साथ एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

थाना नगर में कोरोनावायरस चप्पे-चप्पे पर अपना निशान छोड़ ता जा रहा है। अभी प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार फिर से एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें से कुम्हारवाडा कोरोना का सबसे पसंदीदा क्षेत्र बनता जा रहा है। आज आई रिपोर्ट में 7 कोरोना मरीज इसी क्षेत्र के हैं। इनमें से 1 वार्ड क्रमांक 12 में 28 वर्षीय युवक है, जिनका भाई पहले से ही कोरोना की गिरफ्त में आ चुका है। वहीं दूसरी इन्हीं की माता 58 वर्षीय महिला है। 2 कुम्हारवाडा में पंचाल परिवार की महिलाएं हैं जोकि क्रमशः 45 एवं 20 वर्षीय है। 3 एक ही परिवार के सदस्य हैं , जोकि किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष के परिवार से हैं जिनकी उम्र क्रमशः 22, 55 एवं 27 वर्ष है। जिनमें 1 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। 2 पुरुष आजाद मार्ग में आए हैं, जिनमें से एक पुरुष 31 वर्ष के परिवार से 3 सदस्य पहले ही झाबुआ के कोविड़ सेंटर में भर्ती हैं एवं एक आजाद मार्ग के एक संयुक्त जैन परिवार के सदस्य हैं जिनकी उम्र 42 वर्ष है। 1 रामजी मंदिर गली में बोहरा समाज के 55 वर्षीय पुरुष हैं। 1 मोहल्ले में 54 वर्षीय महिला है। 1 दयाल नगर में 65 वर्षीय पुरुष हैं।  इनमें से एक ऐसे कोरोना मरीज हैं जो कि 3 दिन पहले से इंदौर में अपनी प्राइवेट जांच करा कर अपनी नेगेटिव रिपोर्ट लेकर पुनः वापस लौट रहे हैं, परंतु यहां कि आई लेट रिपोर्ट में अब इन्हें पॉजिटिव बताया गया है।