तीन दिन से लग रहे बैंक की कतार में जवाब मिल रहा- लिंक फेल है, कामकाज बंद रहेगा

- Advertisement -

img-20161208-wa0013 img-20161208-wa0016झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नोटबंदी के बाद से ही पूरे देश की बैंकों में हाहाकार मचा हुआ है। कोई नरेंद्र मोदी के नोटबंदी का समर्थन कर रहा है तो कोई नो बंदी से परेशान है और इस परेशानी से निपटने के तरह तरह के इंतजाम किए जा रहे है लेकिन समस्या में ज्यादा सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। इसी बीच जब लगा की थोड़े हालात सुधारते नजर आ रहे है तो बैंक की लिंक फेल हो जाती है। जी है पेटलावद बैंक ऑफ बड़ौदा में 3 दिनों से लिंक फेल है। आसपास से आये ग्रामीण लिंक फेल होने से काफी परेशान नजर आ रहे है। बैंक के बाहर लंबी कतार लगी है। गुरुवार को भी लिंक फेल होने से काफी महिलाएं परेशान होती नजर रही है जिनके साथ छोटे छोटे बच्चे भी है पूरा दिन बैंक की कतार में ही खत्म हो जाता है और आखरी जवाब लिंक फेल हैं। महिलाओं का कहना है कि हम 3 दिनों से बैंक आ रहे है लेकिन लिंक फेल होने से हम हमारे पैसे नहीं निकाल पा रहे है। हमारा पूरा समय बैंक के बाहर ही हो जाता है और आखिरी में निराशा के साथ घर को लौटना पड़ रहा है।
फोटो-9