ढाई माह में 618 लोगों पर डागबाइट का हमला

- Advertisement -

booster-tetanus

 

झाबुआ से अब्दुल वली पठान की रिपोर्ट:

जिले में आवारा कुत्तों के द्वारा काटने के प्रकरणों में अचानक बढ़ोतरी हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर के मुताबिक जिले में माह जनवरी से 15 मार्च तक 618 लोगांे को आवारा कुत्तों ने अपना निषाना बनाया। सर्वाधिक 175 केस राणापुर ब्लाक में रिपोर्ट हुए हंै। वहीं पेटलावद ब्लाक में 156, थांदला में 69, मेघनगर में 49, कल्याणपुरा में 13, रामा में 50 एवं जिला चिकित्सालय झाबुआ में 106 डाॅगबाइट के मरीज आए जिन्हे डाॅगबाइट का उपचार दिया गया। कलेक्टर द्वारा टीएल बैठक में शहरी क्षेत्रों के आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगरीय निकायों को निर्देशित किया है एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ द्वारा भी नगरीय निकायों को पत्र लिखकर आवारा कुत्तों से सतर्क रहने की हिदायत दी गई।