ट्रेंट केमिकल में एसिड टैंकर का वॉल्व हुआ लिकेज, शहर में धुएं का गुबार उठने से मची अफरा-तफरी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
ट्रेंट केमिकल फैक्ट्री में एसिड टैंकर का एक वॉल्व लिकेज होने से चारों ओर धुआं उठने लगा जिससे कुछ देर के लिए हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक टैंकर क्रमांक जीजे 18 एवी 8829 कृष्णा फास्फेट से एसिड भरकर लाया गया था और ट्रेंट केमिकल फैक्ट्री में एसिड खाली करने के लिए लाया गया था। इसके बाद ऑपरेटर ने बोल्ड खोलकर पाइप टाइट कसने थे लेकिन चार बोल्ड में से एक बोल्ड खुला रह गया जिससे वाइसर फट गया और एसिड जमीन पर जा गिरा, इसके बाद धुआं ही धुआं उठने लगा। इसके बाद तो फैक्ट्री एरिये के साथ ही पूरे मेघनगर में धुआं फैल गया जिससे शहरवासियों में हडक़ंप मच गया। गौरतलब है कि एसिड का धुएं को सिर्फ रेत से ही काबू पाया जा सकता है, पानी से नहीं। इस एसिड की चपेट में ऑपरेटर के शरीर पर एसिड गिर गया जिससे उससे शरीर पर कपड़े फट गए और जलन होने लगी तथा ऑपरेटर को तुरंत ही इलाज मेघनगर जीवन ज्योति अस्पताल ले जाया गया जहां से एसिड की चपेट में आया युवक कोया सालमसिंह बारिया का डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। यह गनीमत रही कि धुआं ही उठा उसने आग का रूप धारण नहीं किया तो नहीं तो गंभीर जानमाल की हानि हो सकती थी, क्योंकि इंड्स्ट्रीयल एरिये में फैक्ट्रियां है और इनमें मजदूर भी काम करते हैं।