टेमरिया करडावद गोपालपुरा में कलेक्टर ने देखी फसल नुकसानी

- Advertisement -

झाबुआ आजतक डेस्क:

जिले में वर्शा एवं ओलावृश्टि से हुई फसल नुकसानी का जायजा लेने के लिए कलेक्टर  बी.चन्द्रषेखर ने पेटलावद ब्लाक के टेमरिया एवं करडावद तथा मेंघनगर ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा में किसानों के खेत पर जाकर फसल नुकसानी का जायजा लिया एवं किसानो से चर्चा कर फसल नुकसानी की स्थिति जानी। कृशि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया कि वास्तविक फसल हानि रिपोर्ट करे। जिस किसान के खेत में फसल को नुकसान हुआ है। उसकी फसल की वास्तविक फसल हानि 10 प्रतिषत, 20 प्रतिषत एवं 30 प्रतिषत, जो भी हुई है वास्तविक रिपोर्ट खेतवार, बनाकर प्रस्तुत करे। भ्रमण के समय कलेक्टर के साथ एसडीएम पेटलावद श्री एनएस राजावत उप संचालक कृशि एवं किसान कल्याण  सेन सहित राजस्व विभाग के संबंधित षासकीय सेवक उपस्थित थे। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आईटीडीपी परियोजना के तहत स्वीकृत झाराडाबर, गोपालपुरा, हत्यादेली मार्ग, चैनपुरी नदी का रपटा, कोटनाई, पेटलावद मार्ग एवं सुआपाट में पम्पावती नदी पर बनने वाले स्टाप डेम सह पुलिया निर्माण कार्यो का मौका देखा एवं निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करवाने के लिए अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। गेपालपुरा, हत्यादेली मार्ग पर पुलिया एवं झाराडाबर में पुलिया निर्माण कार्य जनपद पंचायत मेघनगर द्वारा करवाया जाएगा। चैनपुरा में नदी एवं नालों पर पुलिया निर्माण तथा कोटनाई पेटलावद मार्ग पर रपटा का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा एवं सुआपाट गाॅव में पम्पावती नदी पर स्टापडेम सह पुलिया निर्माण कार्य आरईएस विभाग द्वारा करवाये जाना है। उक्त सभी कार्य आईटीडीपी परियोजनांतर्गत क्लस्टर ग्रामों में स्वीकृत हुए है। भ्रमण के समय कलेक्टर  बी.चन्द्रषेखर के साथ परियोजना प्रषासक आई टीडीपी पाटीदार, ई.ई. आरईएस प्रवेष सोनी, सीईओं जनपद मेघनगर नायक सहित संबंधित निर्माण एजेन्सियों के षासकीय सेवक उपस्थित थे।