झाबुआ जिले में एक बार फिर कोरोना के एक साथ 31 मरीज मिले, सबसे ज्यादा राणापुर में 23 लोग हुए संक्रमित

- Advertisement -

विपुल पंचाल, झाबुआ/मयंक गोयल राणापुर

महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर ने आज फिर कोविड 19 के संक्रमित व्यक्तियों की सूची जारी की है जिसमें स्कूल फलिया सारसवाट का 55 वर्षीय व ग्राम भूरीमाटी फलिया की 10 वर्षीय बालक, झाबुआ शहर के पॉवर हाउस रोड के निवासी आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जो कि 30 वर्षीय युवक, के साथ 45 वर्षीय महिला, एक वर्षीय 60 वृद्धा, एक 23 वर्षीय युवती, तो वहीं 22 वर्षीय युवती, 22 वर्षीय युवती, एक वर्षीय 22 वर्षीय युवती, व एक 6 वर्षीय बालक के साथ एक साथ 4 वर्षीय बालिका को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

कोरोना की चेन जिले में लगातार बढ़ती जा रही है अभी कुछ देर पहले आई रिपोर्ट में 31 लोग जिले में पाजिटिव आए जिसमें झाबुआ के 8 व राणापुर के 23 मरीज पॉजिटिव पाए गए। झाबुआ पावर हाउस रोड के 8 लोग पॉजिटिव पाए गए जिनका सरनेम नाडिया बताया जा रहा है। वही राणापुर में सबसे बड़ा कोरोना का ब्लास्ट हुआ यहां पर ग्राम सारसवाट के स्कूल फलिया में रहने वाले 55 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया इसका सरनेम अजनार बताया जा रहा है वही भिलाला फलिया ग्राम भूरीमाटी का रहने वाला 10 वर्षीय किशोर पॉजिटिव पाया गया जिसका सरनेम सेमलिया बताया जा रहा है। वही सुभाष मार्ग में रहने वाले 36 वर्षीय पुरुष जिसका सरनेम अग्रवाल बताया जा रहा है वही लक्ष्मीबाई मार्ग में रहने वाले 64 वर्षीय बुजुर्ग व 13 वर्षीय किशोरी इनका सरनेम सियाल बताया जा रहा है। राणापुर में सबसे ज्यादा सरदार मार्ग में पॉजिटिव मरीज मिले जो कि एक हॉटस्पॉट सा बनता जा रहा है यहां पर 50 वर्षीय पुरुष , 20 वर्षीय युवती, 19 वर्षीय युवती ,17 वर्षीय किशोर, 40 वर्षीय पुरुष, 20 वर्षीय युवक 18 वर्षीय युवक,15 वर्षीय किशोरी, 35 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई यह सभी का सरनेम राठौड़ बताया जा रहा है। वहीं 50 वर्षीय महिला 25 वर्षीय युवती, 46 वर्षीय पुरुष, 39 वर्षीय महिला, 13 वर्षीय किशोर,24 वर्षीय पुरुष जो पॉजिटिव पाया गया है उनका सरनेम पंड्या बताया जा रहा है वही 47 वर्षीय पुरुष और 16 वर्षीय किशोरी जो पॉजिटिव पाई गई है उनका सरनेम चौहान बताया जा रहा है यह सभी सरदार मार्ग के निवासी हैं। ओए एमजी रोड के रहने वाले हैं 47 वर्षीय पुरुष जिनका सरनेम पंचोली बताया जा रहा है पॉजिटिव पाए गए।