झाबुआ जिले में इस बार हुआ बंपर मतदान, मतदान का अंतिम आंकड़ा जानने के लिए इस खबर को पढि़ए

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदौरिया, झाबुआ
मध्यप्रदेश विधानसभा के गठन के लिए झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा सीटों झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद में मतदान संपन्न होने के बाद अंतिम आंकड़ा सामने आ गया है। कम मतदान की आशंका परखते हुए मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की है। पूरे जिले का औसत मतदान 76.39 फीसदी पहुंचा है जबकि विधानसभा के हिसाब से अगर देखें तो थांदला विधानसभा ने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। थांदला विधानसभा में कुल 86.63 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है जो अपने आप में एक रिकार्ड है। यहां पर एक लाख 650 पुरुषों ने मतदान किया जबकि 98 हजार 360 महिलाओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल 2 लाख 29 हजार 716 मतदाता में से 1 लाख 99 हजार 11 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह से झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 64.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जिनमें 88 हजार 381 पुरुष, 86 हजार 133 महिलाएं तथा एक अन्य श्रेणी के मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह कुल 2 लाख 70 हजार 254 मतदाताओं में से 1 लाख 74 हजार 455 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पेटलावद विधानसभा में कुल 79.80 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 99 हजार 775 पुरुषों तथा 97 हजार 781 महिलाओं के साथ दो अन्य श्रेणी के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस तरह पेटलावद विधानसभा क्षेत्र 2 लाख 47 हजार 551 मतदाताओं में से 1 लाख 97 हजार 558 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बाद अगर पूरे झाबुआ जिले की करे तो जिले में कुल 7 लाख 47 हजार 521 मतदाता थे, जिसमें से 5 लाख 71 हजार 24 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सक्सेना एवं एसपी महेशचंद जैन ने शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित मतदान प्रक्रिया में हिस्सेदारी पर सभी मतदाताओं, राजनीतिक दलों, मतदान प्रक्रिया में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ मीडिया का भी धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।