जिलेभर में बीएसएनएल की सेवाएं ध्वस्त

- Advertisement -

कांग्रेस की पूर्व यूपीए सरकार की सौगात को वर्तमान सरकार एवं अधिकारी लगा रहे पलीता: सुश्री भूरिया
झाबुआ। जिलेभर में इन दिनों बीएसएनएल की सेवाएं चरमरा हुई है। लेंड-लाईन, मोबाईल के साथ ब्रांडबेंड सेवाएं भी आए दिन ठप्प हो जाती है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होते है। केंद्र में कांग्रेस की पूर्व यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा बीएसएनएल संबंधी कई सौगाते जनहित में प्रदान की गई थी, लेकिन इन सौगातांे पर वर्तमान सरकार एवं दूरसंचार विभाग के अधिकारी पलीता लगाने में लगे है। यह बात एवं आरोप जिले की वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने लगाए। भूरिया ने बताया कि बीएसएनएल के संबंध में आम तौर पर कहीं जाने वाली बात ‘भूल से ना लेना’, अब इस जिले में पूरी तरह से चरितार्थ होने लगी है। दूरसंचार विभाग की दिन-प्रतिदिन बिगड़ती सेवाओं के कारण लोग अब बेहद परेशान हो गए है। बीएसएनएल की केबल कटने से लोगों के दूरभाष बंद हो जाते है एवं महत्वपूर्ण सेवाएं भी प्रभावित होती है। यह समस्या पिछले कुछ महीनों से काफी बढ़ गई है।
photo-11
सुश्री भूरिया ने वर्तमान में कंेद्र में मोदी सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार तथा दूरसंचार विभाग के जवाबदार अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा बीएसएनएल के क्षेत्र में अनेक सौगाते प्रदान की गई, ताकि इसका लाभ जिलेवासियों को मिल सके। आज उस व्यवस्था का ठीक ढंग से संचालन वर्तमान की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा है। दूर संचार विभाग के जवाबदार अधिकारी लापरवाह बने हुए है। उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं किया जा रहा है, उन्हें महीनों भटकना पड़ रहा है।
कांग्रेस करेगी विरोध
जिले की वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री भूरिया के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, रतनसिंह भाबोर, थांदला जनपद पंचायत अध्यक्ष गेंदाल डामोर, जिपं उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता चन्द्रवीरसिंह राठौर ‘लाला’, युवा कांग्रेस नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, बबलू अग्निहोत्री, प्रकाश रांका, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन पप्पू भैया, रूपसिंह डामोर, कैलाश डामोर, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, बंटू अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, शंकरसिंह भूरिया, हेमचंद डामोर, रिंकू रूनवाल, राकेश सोनावा, ट्विंकल महोदिया, लोकू माली, धर्मेन्द्र कोठारी, प्रशांत बामनिया, एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाबोर, ऋषि डोडियार सहित अन्य कांग्रेसजनों ने दिन-प्रतिदिन चरमराती बीएसएनएल की सेवाओं के प्रति अपना विरोध प्रकट किया है एवं सुधार नहीं होने पर आगामी दिनों में आंदोलन की भी चेतावनी दी है।