जिला थोक भंडार पर भाजपा का हुआ कब्जा

- Advertisement -

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दौलत भावसार के नेतृत्व में जिला सहकारी थोक उपभोक्ता भ्ंडार की संचालकों की 9 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज करवा कर भाजपा ने फिर से कीर्तिमान स्थापित किया है । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में भाजपा की जीत के बाद अब जिले की सबसे बडी दूसरी सहकारी संस्था जिला सहकारी थोक भंडार की 10 संचालकों वाले बोर्ड में भाजपा ने 9 संचालकों के चुनाव में जीत दर्ज करवा कर इतिहास बनाया है। जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने सहकारिता जगत के इस चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के समग्र विकास एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के सपनों को पूरा करने में भाजपा कामयाब हुई है। भावसार ने बताया कि जिला थोक सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालक पद हेतु निर्वाचन में (क) वर्ग में दौलत रामकृष्ण भावसार, संजय श्रीवास, सचिन भेरूसिंह चौहान, नारायण अरोडा, वर्ग (ख) में माधोसिंह रणलिया अजजा वर्ग, से तथा (ग) वर्ग में अनोखीलाल हेमराज मेहता एवं रमेशचन्द्र रखबचन्द्र जैन, महिला वर्ग में जैना पिता गुमान गहडवाल, तथा अनारक्षित महिला वर्ग में रीता संजय श्रीवास को विजय हासिल हुई है। इस प्रकार थोक भंडार में 10 संचालकों के बोर्ड में 9 स्थानों पर भाजपा समर्थितों ने विजयश्री हांसील की है। भावसार ने बताया कि थोक भंडार के नवीन निर्वाचित संचालकों की प्रथम बैठक 15 जुलाई को भंडार सभागृह मे आयोजित की जा रही है। 19 जुलाई को संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों का विधिवत निर्वाचन संपन्न होगा। थोक सहकारी उपभोक्ता भंडार में भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर आलीराजपुर के जिला भाजपाध्यक्ष राजश अग्रवाल, विधायक जोबट माधोसिंह डावर, अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, थांदला विधायक कलसिंह भाबर, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने समस्त निर्वाचित संचालकों को बधाईया देते हुए भाजपा की इस प्रचण्ड विजय पर शुभकामनायें देते हुए सहकारिता जगत में नये अध्याय के सूत्रपात की कामना की है ।