जिला जेल के कैदियों से बात करने के लिए उप जिला जेल अधीक्षक ने जारी किया नंबर, फर्जी कॉल पर होगी कठोर कार्रवाई

- Advertisement -

विपुल पंचाल, झाबुआ

उप जेल अधीक्षक झाबुआ आरके विश्वकर्मा ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविंड-19 देश में तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण बंदियों को की उनके परिजनों से मुलाकात बंद की गई है। जेल मुख्यालय, मप्र भोपाल के पत्र क्रमांक 6150/उद्योग/2020, भोपाल दिनांक 20 मार्च एवं अधीक्षक सर्किल जेल रतलाम का पत्र क्रमांक 738 दिनांक 20 मार्च द्वारा जिला जेल झाबुआ में परिरुद्ध बंदियों को उनके परिजनों से बात करने हेतु इनकमिंग दूरभाष की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जिसका नंबर 07392- 244617 है। उक्त दूरभाष इनकमिंग सुविधा प्रत्येक कार्य दिवस प्रात 9 से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध रहेगी। विश्वकर्मा का कहना है कि यह सुविधा केवल बंदियों के परिजनों से बात करने हेतु है व उक्त कॉल रिकार्डिंग की जाएगी, कोई भी कॉल फर्जी पाई जाने की दशा में संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।