खतरे की घंटी के बावजूद लापरवाही का आलम, नियम पालन नहीं करने पर होगी कार्यवाही; पुलिस ने किया अनाउंसमेंट

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा, खवासा

कोरोना के ग्रामीण अंचल में दस्तक देते ही पुलिस प्रशासन एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। समीपस्थ ग्राम बामनिया में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद खवासा व आसपास के क्षेत्रवासियों में भी भय का माहौल देखा जा रहा है। बामनिया में कोरोना पॉजिटिव की जानकारी के बाद शुक्रवार को पुलिस पुनः सक्रिय हुई और गांव में पेट्रोलिंग करते हुए मास्क लगाने, डिस्टेंसिंग का पालन करने, भीड़ इक्कठा ना करने का अनाउंसमेंट किया। चौकी प्रभारी रमेश कोली ने नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की हिदायत दी। उल्लेखनीय है कि अनलॉक के शुरू होते ही बाजारों में लापरवाही बरतने के साथ नियमों की अनदेखी जा रही है। कई लोग अभी भी बिना मास्क लगाए, नियमों और सावधानियों की अनदेखी कर रहे है। खवासा चौकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नियमों का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस बीमारी से हमे हमारी सावधानी ही बचा सकती है। इसलिए सावधान रहें सुरक्षित रहे।