क्या मुख्यमंत्री ” शिवराजसिंह चोहान ” झाबुआ से नाराज है !

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क के लिए ” विपुल पांचाल ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

क्या मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान झाबुआ जिले से वाकई मे नाराज है ? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योकि रतलाम लोकसभा उपचुनाव के चुनाव प्रचार के दोरान सीएम ने हर सभा मे घोषणा की थी कि वे चुनाव परिणाम चाहें जो कुछ भी हो वह गांव ओर फलियो मे आदिवासियों के बीच आयेंगे ओर ” खाटला ” बैठक लेकर उनसे लगातार संवाद ओर संपक॔ करेंगे । लेकिन चुनाव परिणामों के बाद सीएम साहब सिर्फ एक बार भगोर ओर गोपालपुरा सहित एक अन्य गांव मे खाटला बैठक मे आये ओर उसके बाद से आज डेढ़ साल हो गया है ना सीएम झाबुआ या उसके किसी फलिऐ मे आये ओर ना ही उनके किसी मंत्री ने ” खाटला” बैठके की । इतना ही नहीं सीएम साहब झाबुआ के दो से तीन लगभग तय दोरै भी अचानक कैंसिल कर चुके है । इतना ही नहीं रतलाम लोकसभा उपचुनाव के पहले झाबुआ जिले के लिए सीएम ने 1000 करोड़ की घोषणा की थी जिनके जमीन पर अमल मे लाने की गति या तो काफी सुस्त है या उनमें से कई योजनाओं अभी भी प्रकियाओ मे उलझी है ।