कृषि विभाग के अधिकारियों ने फसलों का निरीक्षण कर दी इल्लियों के प्रकोप से बचाने की सलाह

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
कृषि विभाग के जिला अधिकारियों व कृषि वैज्ञानिक का एक दल क्षैत्र में फसलों का निरीक्षण करने झकनावदा पहुंचा। क्षेत्र के किसानों के खेतों में पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया व क्षेत्र में फसलों का पीलापन व इल्लियों का प्रकोप हो रहा है, फसलों को बचाने के उपाय बताए कृषि विभाग के जिला सहायक संचालक एसएस रावत, कृषि वैज्ञानिक के आरके यादव, कृषि विस्तार अधिकारी विश्वकर्मा ने फसलों का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि फसलों में पीलेपन का कारण खरपतवार को नष्ट करने के लिए जो कीटनाशक का प्रयोग अधिक मात्रा में होने से सोयाबीन के फसल में पीलापन आ रहा है। जिला कृषि विभाग के सहायक संचालक एसएस रावत ने बताया कि कृषि विभाग किसानों को मोबाइल मैसेज के माध्यम से प्रति मंगलवार व शुक्रवार को फसलों के बारे में जानकारी दे रहे है।