किसानों को अजीब सजा ; कोपरेटिव ने दिये 10 -10 के नोट तो R.R.B ने ठोंकी पेनाल्टी

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिए पेटलावद से हरीश राठोड की EXCLUSIVE रिपोर्ट 

नोटबंदी के बाद भी बैंकों की मनमानी जारी है । ताजा मामला झाबुआ जिले के पेटलावद का है जहां किसानों से 10 -10 के नोट के प्रति बंडल पर 10 रुपये बिना किसी लिखित नियम बताकर काटे जा रहे है । टेमरिया के किसान ईश्वर आजना भी इस हालात के शिकार बने है । आजना ओर उनके साथी किसान तेजु पटेल सहित कई किसानों को यह हालात का सामना करना पडा है ईश्वर आजना ने बताया कि वह अपने खाते मे नम॔दा – झाबुआ बैंक की पेटलावद शाखा मे 72 हजार रुपये जमा करने गये तो 10 -10 के बंडल ले गये इसकी सजा बतोर बैंक ने उनके 900 रुपये काट लिये है ओर यह भी मैनैजर द्वारा कहा गया कि कल से 15 रुपये प्रति बंडल चाज॔ लगेगा अगर 10 -10 के नोट लेकर आओगे तो ।

किसान ईश्वर ने बताया कि उनके सहित तमाम किसानों को गेहू बिक्री के एवज मे सोसायटी से 10 -10 के बंडलो मे भुगतान किया जा रहा है तो हम क्या करें? इस मामले मे प्रयास करने पर भी मैनैजर से बात नहीं हो पायी है ।