किकोडे की हुई बंपर आवक

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट-
बरसात के मौसम मे मिलने वाली सब्जी किकोड़े की इस वर्ष पहली आवक भरपूर रही। वही इसका भाव 50 रुपए प्रतिकिलो तक रहा। सोंडवा व वालपुर में लगभग 2 आइशर ट्रक व 4 पिक-अप वाहन भरकर आवक हुई। किकोड़े हर वर्ष स्थानीय किसानों के एक बड़े आय का साधन बन गए हैं, सबसे बड़ी बात यह सब्जी पथरीली जमीन में ज्यादा उगते हैं। स्थानीय व्यापारी इन्हें किसानों से खरीद कर पड़ोसी राज्य गुजरात के बड़ौदा व दाहोद ले जाकर बेच देते हैं। बताया जाता है कि गुजरात में किकोड़े की सब्जी की अधिक मांग है, गुजरात में किकोड़े का खेरची भाव 150 से 200 रुपए प्रतिकिलो तक होता है।