कांग्रेस नेता ओर नगर परिषद् उपाध्यक्ष विधायक से नाराज ; कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने का पत्र लिखा

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता @ थादंला

कांग्रेस के युवा नेता ओर नगर परिषद् थादंला के उपाध्यक्ष मनीष बघेल अपनी ही पार्टी के थादंला विधायक वीरसिंह भूरिया से नाराज हो गये है ओर उन पर फुलछाप कांग्रेसियों के कहने मे आकर थादंला नगर परिषद के विरुध शिकायती पत्र लिखने का आरोप लगाते हुऐ पत्र लिखकर इस्तीफा भेजा है ।

विधायक वीरसिंह भूरिया को संबोधित पत्र मनीष बघेल ने 9 नवंबर को लिखा जो आज झाबुआ Live के पास आया है ।पत्र मे मनीष बघेल विधायक भूरिया को संबोधित करते हुऐ लिख रहे है कि मै नगर परिषद मे उपाध्यक्ष होकर कांग्रेस का प्रतिनिधी हूं लेकिन आपने दुकानो के नीलामी मामले मे उन कांग्रेसियो के कहने पर शिकायत कर दी जो भाजपाईयों से मिले हुऐ है तथा आपके विधायक कार्यालय तक को तुड़वाने की साजिश मे शामिल थे , तथा जो कांग्रेस की सरकार गिरने पर खुशियाँ मना रहे थे।बघेल ने नगर परिषद की दुकानो की नीलामी प्रक्रिया को सही बताते हुऐ कहा नीलामी प्रक्रिया मेरी निगाहों के सामने हुई है तथा पारदर्शी है ।पत्र मे बघेल ने घोषणा की कि वह इस पत्र से दुखी है ओर कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे है ओर आज से कांग्रेस के किसी भी आयोजन मे हिस्सा नही लेंगे ।मनीष बघेल ने विधायक को चेताया कि वस नकली कांग्रेसियो के प्रभाव मे आकर खुद का बडा नुकसान कर रहे है । इस पत्र के साथ यह साबित हो गया है कि कांग्रेस मे सब कुछ ठीक नही है ।लेकिन मनीष बघेल द्वारा कांग्रेस के जिला या प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा ना देकर विधायक को इस्तीफा देने को कुछ लोग अलग तरीके से भी देख रहे है।