कल्लाजी मंदिर से दो दानपात्रों की हुई चोरी

- Advertisement -

DSC07075झाबुआ।शहर मंे इन दिनों बदमाशों द्वारा मंदिरों के दान पात्र पर हाथ साफ करने का सिसिला बैखोफ जारी है। हाल ही में विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर के दान पात्र को तोड़कर उनमें रखी रकम को बदमाशों ने साफ करने के बाद दो ही दिन बीते होगें कि गोविंदनगर स्थित कल्लाजी महाराज एवं साईबाबा के मंदिर में रखे दान पात्र को ही चोरी कर लिया। एक मोटे अनुमान के अनुसार दोनों दान पात्र में करीब 15 से 20 हजार की रकम हो सकती है। कल्लाजी मंदिर के गादीपति संतोष गेहलोत एवं पुजारी लोकेन्द्रसिंह गेहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में मंदिर के दरवाजे पर बने हुए उजालदान से मंदिर में प्रवेश किया तथा कल्लाजी महाराज की प्रतिमा के सामने रखा हुआ

 

15 सें 20 हजार दान राशि की चोरी 

करीब 25 किलो वजनी लकड़ी का दान पात्र जिस पर चांदी की तरह दिखने वाली धातु से नक्कासीदार पतरा लगा हुआ था को तथा पास ही शिरडी साई की प्रतिमा के सामने रखा जाने वाला दानपात्र दोनों को मंदिर केे अंदर से लगे दरवाजा को खोल कर दानपात्र संभवतया पास ही लगे इमली के पेड़ पर चढ़कर बदमाशें ने उड़ा लिया है। सुबह जब गेहलोत एवं पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो दोनों स्थानों पर दानपात्र गायब दिखाई दिए। गोरतलब है कि प्रति रविवार को इसी स्थान पर गादी के माध्यम से कल्लाजी महाराज श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करते है और बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा होता है तथा श्रद्धालुजन दानपात्र में यथाशक्ति धनराशि डालते भी है। पूर्व में यह दान पात्र करीब तीन-चार माह पूर्व खोला गया था जिसमें करीब 15 हजार की राशि निकली थी। इससे अनुमान लगाया जाता है कि रेजगारी सहित दोनों दानपात्र में करीब 15 से 20 हजार की रकम हो सकती है। इस चोरी की घटना की पुलिस में सूचना दी गई और गादीपति संतोष गेहलोत एवं कोमलसिंह राठौर से चोरी होने का आवेदन पुलिस थाने पर प्राप्त किया गया। इस चोरी की एफआईआर नहीं काटी गई। पुलिस थाना झाबुआसे एएसआई एसएस बघेल एव प्र्रआर नरेन्द्र अग्रवाल मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना भी किया तथा पूरी जानकारी प्राप्त की।