कलेक्टर के आदेश को धता बताते हुए व्यापारी जिलेभर में बेच रहे चायनीज डोर

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 शासन प्रशासन कितने ही आदेश निकाले , मगर उनका असर क्षेत्र में पड़ता हो यह दिखाई नहीं देता है कई तरह के प्रतिबंध लगाए जाते हैं कई वस्तुओं की बिक्री पर प्रतिबंध होने के बाद भी वे धड़ल्ले से बेची जाती है।वर्तमान में मकर सक्रांति के लिए पतंगों के साथ बेचा जाने वाला चाइना धागा प्रतिबंध के बावजूद बिक रहा है। हमारे संवाददाता के अनुसार आगामी समय मकर सक्रांति पर्व का है। क्योंकि यह क्षेत्र गुजरात प्रांत की सीमा से सटा हुआ है। उसी कारण यहां पर इस पर्व के दौरान पतंगबाजी भी की जाती है ।पहले पतंग उड़ाने के लिए धागे पर मांझा चढ़ाया जाता था ।मगर अब इतनी मेहनत कौन करें तथा बाजारों में बिकने वाला चाइना धागा जो कि प्रतिबंधित है खरीदा जा रहा है व्यापारी भी इसे बे-धड़क बेच रहे हैं जिन्हें पकड़ने वाला कोई अधिकारी व कर्मचारी क्षेत्र में दिखाई नहीं देते हैं जिस कारण व्यापारियों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। चाइना डोर खतरनाक किस्म का होता है जिनसे आस-मान पर उड़ने वाले पक्षियों के साथ साथ दो पहिया वाहन चालकों को भी नुकसान पहुंचा सकता है पक्षी प्रेमियों की मांग है कि इस धागे बेचने वालों पर कार्यवाही कर बिक्री बंद कराया जाए।

 

)