कट्ठीवाड़ा में आई राहत की खबर : जांच के लिए भेजे गए 54 सेम्पल की रिपोर्ट आई नेगेटिव

- Advertisement -

गोपाल राठौड़, कट्ठीवाड़ा

कट्ठीवाड़ा में बीते तीन दिनों से नगर के एक व्यापारी कि कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह ग्रामीण इलाकों मे चल रही थी। बताया जा रहा है कि व्यापारी का बेटा राणापुर में अपनी ससुराल में रुका था ओर उसके पड़ोस में रहने वाले बर्तन व्यापारी कोरोना संक्रमित हुआ था इसके बाद वह कट्ठीवाड़ा पहुंचा था। इसके आधार पर नगर के व्यापारी पिता पुत्र के सेम्पल 7 जलाई को जांच के लिए भेजा गया था जो कि आज सुबह इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने से कट्ठीवाड़ा वासियों से राहत की सांसें ली है। गौरतलब है कि कट्ठीवाड़ा में 7 जुलाई को 19 सेम्पल और 8 जुलाई को 35 सेम्पल जांच के लिए भेजे गये थे, जिसकी रिपोर्ट आज आई है। इस संबंध में डॉ. पवन देवडा ने बताया कि सभी 54 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसमें कट्ठीवाड़ा नगर की भी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।
)