एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज ने हाथों पर काली पट्टी बांध की नारेबाजी, नगर बंद को मिला व्यापक समर्थन

- Advertisement -

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया
सकल सवर्ण समाज के आह्वान पर गुरूवार का बामनिया पूर्ण रूप से बंद रहा। इस बंद को यहां सकल व्यापारी संघ और राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना का समर्थन मिला। इस दौरान यहां निजी स्कूलों में सुरक्षा का दृष्टि से अवकाश रखा गया। एक दिन पूर्व ही नगर में बंद की मुनादी करवा दी गई थी। इससे गुरूवार सुबह सभी होटले व दुकानें सभी बंद रहे है। इससे लोग चाय-नाश्ते को तरस गए। सवर्ण समाज के लोग, सकल व्यापारी संघ और राष्ट्रीय करणी सेना द्वारा दोपहर 1 बजे मुख्य चौराहे पहले केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट पारित करने के विरोध में नारेबाजी की गई। हाथों पर विरोधस्वरूप काली पट्टी बांधकर नारेबाजी के साथ रैली निकाली गई। पुलिस चौकी पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार मुकेश काशीव को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की गई कि एससीएसटी एक्ट में जो आदेश सुप्रीम कोर्ट ने मानवीय अधिकारों को ध्यान में रखकर दिया है उसमें भारत सरकार दखलअंदाजी नहीं करे। साथ ही मांग की गई कि देश में चल रही आरक्षण व्यवस्था को जातिगत न करते हुए आर्थिक आधार पर करने की समीक्षा की जाएं। ज्ञापन का वाचन सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष रामेश्वर गर्ग ने किया।