एसबीआई से 20 हजार रुपये महीने कमाने का अवसर

0

Apr 23, 2015

04:12 PM

 IST

SBI के साथ मिल रहा है पैसा कमाने का मौका, बैंक हर महीने देगा 20 हजार रु.

  • MoneyBhaskar.com
  • Apr 23, 2015, 02:26:00 PM IST

1 of 4

Next
नई दिल्ली. क्या आपका घर शहर या गांव के किसी बाजार या चहल-पहल वाले इलाके में है। आपके पास 10 फीट लंबी और 10 फीट चौड़ी जगह है, लेकिन आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। अगर ऐसा है तो आपके पास घर बैठकर कमाई का बढ़िया मौका है। एसबीआई इस साल 8000 एटीएम खोलने जा रहा है। एसबीआई के इस प्लान के साथ आप फायदा भी कमा सकते हैं। आप एसबीआई का एटीएम अपनी खाली पड़ी दुकान या जगह पर लगवाकर 15,000-20,000 रुपए महीना तक का किराया कमा सकते हैं।
SBI लगाएगा 8000 नए एटीएम
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने घोषणा की है कि वह इस वित्त वर्ष के दौरान करीब 8000 नए एटीएम स्थापित किए जाएंगे। भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर बी श्रीराम के अनुसार इसमें 4000 ऐसी मशीनें लगेंगी, जिनसे पैसे निकालने के साथ-साथ पैसे जमा करने की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा 2000 मशीनें सिर्फ पैसे निकालने के लिए और 2000 सिर्फ पैसे जमा करने के लिए लगेंगी। आपको बता दें कि फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक के कुल 43,000 एटीएम हैं, जिनसे रोजाना करीब 2,400 करोड़ रुपए निकाले जाते हैं। इनसे रोजाना करीब 25 करोड़ ट्रांजैक्शन होती हैं।
आखिर कैसे ले सकते हैं इसका फायदा
आप एसबीआई के एटीएम के लिए सीधे अप्लाई कर सकते हैं। बस आपको अपनी एसबीआई ब्रान्च में जाकर एटीएम लोकेशन की जानकारी हासिल करनी होगी। जानकारी के बाद आप अपनी दुकान या जमीन की लोकेशन बैंक को बता सकते हैं और बैंक एटीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 sbi-bank_1429769780-3
Leave A Reply

Your email address will not be published.