स्कूल बच्चो ने दिलवाया पक्षी संरक्षक का संकल्प

- Advertisement -

‘‘एमडीएच स्कूल के बच्चों ने पक्षियों की रक्षा का संकल्प लिया व मिट्टी के पात्र बाँटे’’

बामनिया से झाबुआ लाइव के लिऐ लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट ॥IMG-20150423-WA0267 महाशय धर्मपाल (एमडीएच) दयानंद आर्य विद्या निकेतन के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं पक्षियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण बामनिया नगर में मिट्टी के पात्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल के सभी स्टॉफ व बच्चों को घरों के बाहर पक्षियों के लिए पात्र में पानी तथा दाना रखने की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य मार्ग रतलाम रोड़ से किया गया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी श्री सत्यनारायणजी शर्मा, श्री विमलजी मुथा ने बच्चों से पात्र के साथ संकल्प लेकर शुभारंभ किया। इसके पश्चात बच्चों ने रैली के रूप में नारेला रोड़, रतलाम रोड़, अमरगढ़ रोड़ पर घर-घर जाकर मिट्टी के पात्र वितरित किये एवं लोगो को समझाईश देकर जागरूक किया। कार्यक्रम के संबंध में प्राचार्य प्रवीण अत्रे ने बताया कि गर्मी की वजह से कई पक्षियों एवं चिड़ियों की प्रजाति विलुप्ति की कगार पर है। इसलिए इस तरह के आयोजन से पक्षियों को दाना व पानी उपलब्ध करवाकर उनकी जीवन रक्षा की जा सकती है तथा विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण तथा पक्षियों के प्रति दया व सेवा की भावना विकसित होगी, साथ ही समाज में जागरूकता आयेगी। इस अवसर पर स्टॉफ श्रीमती मधु परिहार, श्री शैलेन्द्र सिंगला व अन्य गणमान्य व्यक्ति व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।