एनएसएस के छात्रों ने ग्रामीणों को कुरीतियों से बचने की दी नसीहत

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
शासकीय उच्चरतर माध्यमिक स्कूल थांदला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइ का स्वास्थ्य जन स्वच्छता तथा व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर आधारित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन ग्राम मछलईमाता में हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे ग्राम के सरपंच रामचंद वसुनिया, विशेष अतिथि मॉडल स्कूल मछलईमाता के प्राचार्य नानिया परमार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थांदला हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य एमसी गुप्ता थे। अतिथियों का स्वागत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा बेच लगाकर किया गया। अतिथियों ने एनएसएस के उदेश्य व महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रो को कहा कि आप इस प्रकार के शिविर के माध्यम से समाज व देश की सेवा कर सकते हो। शिविर मे 50 छात्रों ने भागीदारी की। इस शिविर के माध्यम से छात्रों ने खुले मे शौच से मुक्त, नशामुक्ति, दहेज प्रथा, बेटी बचाओ अभियान, पर्यावरण संरक्षता के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही श्रमदान पौधारोपण तथा बौद्धिक व सांस्कृतिक, क्रीड़ा आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी मनीष कुमार भाबर ने किया व आभार एनएसएस के छात्र बबलू चरपोटा ने माना।