“एक कदम मानव सेवा – निः शुल्क सेवा के साथ”

May

बामनिया ~
” आदिवासी कर्मचारी/अधिकारी संगठन (आकास) मध्य प्रदेश के प्रांतीय कार्यकारिणी की पहल पर ‘आदिवासी कर्मचारी/अधिकारी संगठन जिला झाबुआ’ के माध्यम से आकास बामनिया ने covid-19 की रोकथाम हेतु निः शुल्क “मेडिसिन कीट” व् मास्क आज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बामनिया में पदस्थ डॉ मनीष सोलंकी को दी, ताकि ग्रामीण मरीज तत्काल उनका प्राथमिक उपचार ले सके,कीट वितरण में आकास जिलाध्यक्ष प्रितमसिंह मुणिया, पेटलावद ब्लॉक सचिव नीलेश कटारा, दीपक कुमार वसुनिया, वालचंद निनामा, मोहनसिंह मुणिया, भुरजी वसुनिया, भाणजी डामर का योगदान रहा l