उज्जैन महाकालेश्वर का जलाभिषेक करने कावड़ यात्री हुवे रवाना                

- Advertisement -

         झाबुआ लाइव रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट         पिछले चार वर्षो से श्री शिव साई मित्र मंडल के तत्वाधान में कावड़ यात्री उज्जैन के लिये प्रस्थान करते आ रहे हे इस वर्ष भी कावड़ यात्री शिव सांई मित्र मंडल के तत्वाधान में आज उज्जैन के लिए रवाना हुवे कावड़ यात्री साई मंदिर से रवाना होकर झाबुआ चोराहे पहुचे जहा नगर के सरपंच सुखराम मेडा ने कावड़ यात्रियों के लिये अल्पआहार चाय आदि की व्यवस्था की ।कावड़ यात्रीयो को ढोल बाजे के साथ ग्रामीणों  महिलाओ ने नगर के बहार तक छोड़ा।  ये कावड़ यात्री बुधवार शाम उज्जैन पहुचकर मंहाकाल बाबा का जलाभिषेक करेंगे रायपुरिया से कावड़ यात्री के रवाना होते समय इंद्रदेव भी कुछ देर के लिए प्रसन हुवे । इस अवसर पर रायपुरिया के  सरपंच सुखराम मेडा उपसरपंच महेंद्रप्रतापसिंह राठोर  सचिव मोहन मावि रोजगार सहायक राजेन्द्र साल्वी जनपद सदस्य शम्भू पाठक नागरिक शिवा टेलर गुड्डू भाई मोनू कुस्वाह जग्गू दादा राधेस्याम पंडित नाना भंडारी एवं बनी के सरपंच राजू गणावा बनी सचिव तोलसिंह निनामा आदि मौजूद रहकर कावड़ यात्रियों को उज्जैन के लिए विदाई दी गई।                 झाबुआ लाइव रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट         पिछले चार वर्षो से श्री शिव साई मित्र मंडल के तत्वाधान में कावड़ यात्री उज्जैन के लिये प्रस्थान करते आ रहे हे इस वर्ष भी कावड़ यात्री शिव सांई मित्र मंडल के तत्वाधान में आज उज्जैन के लिए रवाना हुवे कावड़ यात्री साई मंदिर से रवाना होकर झाबुआ चोराहे पहुचे जहा नगर के सरपंच सुखराम मेडा ने कावड़ यात्रियों के लिये अल्पआहार चाय आदि की व्यवस्था की ।कावड़ यात्रीयो को ढोल बाजे के साथ ग्रामीणों  महिलाओ ने नगर के बहार तक छोड़ा।  ये कावड़ यात्री बुधवार शाम उज्जैन पहुचकर मंहाकाल बाबा का जलाभिषेक करेंगे रायपुरिया से कावड़ यात्री के रवाना होते समय इंद्रदेव भी कुछ देर के लिए प्रसन हुवे । इस अवसर पर रायपुरिया के  सरपंच सुखराम मेडा उपसरपंच महेंद्रप्रतापसिंह राठोर  सचिव मोहन मावि रोजगार सहायक राजेन्द्र साल्वी जनपद सदस्य शम्भू पाठक नागरिक शिवा टेलर गुड्डू भाई मोनू कुस्वाह जग्गू दादा राधेस्याम पंडित नाना भंडारी एवं बनी के सरपंच राजू गणावा बनी सचिव तोलसिंह निनामा आदि मौजूद रहकर कावड़ यात्रियों को उज्जैन के लिए विदाई दी गई।