इलाज के लिए जा रहे सरपंच व परिवार से मारपीट कर आभूषण व नकदी लूटी, क्षेत्र में भय

- Advertisement -

राज सरतलिया, पारा

पारा से लगभग 4 किमी दूर पारा- झाबुआ मार्ग पर स्थित वाकड़ घाटी व डॉक्टर गुप्ता घाटी के नाम से मशहूर इस घाटी पर एक बार फिर अज्ञात बदमाशों द्वारा रात में रापी गाड़ कर टायर पंचर कर बड़ी लूट को अंजाम दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पारा व आसपास के ग्रामीणों में ख़ौफ़ का माहौल है। कई अप्रत्याशित घटनाओं की गवाह इस घाटी पर बुध – गुरुवार की रात करीब 2.20 बजे इलाज के लिए अहमदाबाद की ओर जा रहे ग्राम साग्या के सरपंच और पूरे परिवार को लुटा गया। लूट का शिकार हुए सरपंच ठाकुर सिंह सेंगर के भाई उड़नसिंह सेंगर ने बताया कि रात में करीब 1.40 पर साग्या से निकलने के बाद 2.20 पर हम छापरी फाटे के 200 मीटर पहले तक पहुंचे औऱ हमारी तूफान जीप पंचर हो गई। हम गाड़ी से उतरे ही थे कि 10 से 12 बदमाशों ने हमे घेर लिया। इसके बाद उन्होंने सबके साथ पिटाई करते लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने परिवारजनों ने सवा लाख रुपये से अधिक नगद, एक चांदी का 250 ग्राम वजनी कड़ा, तथा कपड़ो के साथ एटीएम तथा ड्रायवर से उसका पर्स एवं एक चांदी के कड़े की लूट की। घटना के बाद उड़न सिंह ने पारा चौकी प्रभारी को घटना का विवरण बताया। कुछ ही देर में चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे।पारा चौकी प्रभारी ने भी घटना कि जानकारी देते बताया कि बदमाशों ने रापी गाड़ कर घटना को अंजाम दिया और पहिया बदलते समय मारपीट कर भाग निकले। गुरुवार सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने पारा पहुंच कर विस्तृत जानकारी ले कर घटना स्थल पहुंचे तथा चौकी स्टाफ को बदमाशों को शीघ्र पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

)