EXCLUSIVE: पेटलावद पुलिस ने गांजे सहित आरोपी को दबोचा, माफियाओ में मचा हड़कंप …

- Advertisement -

सलमान शैख़@ पेटलावद
पेटलावद पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर और प्रतिबंधित मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। युवक भरत पिता बाबूलाल पोरवाल ग्राम मठमठ का रहने वाला हैं जो काफी दिनों से धंधा कर रहे था। इसे पम्पावती नदी के पास मेला ग्राउंड पकड़ा। पुलिस की इस कार्यवाही से माफियाओ में हड़कंप मच गया है। सभी माफिया नजरबंद हो गए है।
पुलिस ने उस युवक से 800 ग्राम गांजा भी बरामद किया है, वहीं बाइक (एमपी 45 एमएम 5871भी जब्त की गई। गांजे की कीमत 16 हजार रुपये तो बाइक की कीमत 35 हजार रुपये आंकी गई है।
टीआई दिनेश शर्मा ने बताया पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले माफियाओ के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार ओर प्रतिकार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसपी विनीत जैन के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी विजय डावर और एसडीओपी बबिता बामनिया के मार्गदर्शन में पुलिस ने यह कार्यवाही की है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कार्यवाही में उपनिरीक्षक नरेश ननामा, सूबेदार कमल निंदल, ऊनि उषा अलावा, दिव्य ज्योति, आरक्षक शैलेंद्रसिंह, लालसिंह, पवन, मुकेश की अहम भूमिका रही। जिसमे आरक्षक शैलेन्द्रसिंह का सराहनीय योगदान रहा।