आयकर छापे मे ” बडे कर चोर साबित हुऐ झाबुआ के चार महारथी

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क के लिए ” विपुल पांचाल” की रिपोर्ट । img-20160908-wa0010झाबुआ मे कल डाले गये ” आयकर” छापो मे 4 कारोबारीयो के पास से कुल 3 करोड 32 लाख रपये की अघोषित आय यानी कर चोरी पकडी गयी है । अब इसका मतलब यह है कि आयकर विभाग इन कारोबारीयो से टैक्स के रुप मे कर चोरी का 45% यानी करीब करीब 1 करोड 49 लाख रुपये होते है जिसको वसूलने का नोटिस आयकर विभाग शीघ्र जारी करेगा । आयकर से जुडे विशेषज्ञो की माने तो नये अधिनियम के तहत मोदी सरकार ने हर जिले को कुछ टारगेट दिये थे ओर साथ ही खुद पीएम मोदी मन की बात मे 30 सितंबर तक अपनी संपति घोषित करने की अपील कर चुके है लेकिन झाबुआ जिले मे आयकर विभाग का आफिस होने के बाद भी कोई भी शख्स सामने नही आ रहा था इसलिए आयकर विभाग ने कल छापेमारी कर यह संदेश दे दिया है कि 30 तक बाकी धन्ना सेठ अपने हिसाब किताब दुरुस्त कर ले वरना बडी बेरहम कारवाई के लिए तैयार रहे । हालांकि अभी इन कारोबारी जिनके यहा छापा पडा था उनके पास कमिश्नर के यहा अपील का विकल्प खुला है ओर कोट॔ का विकल्प भी है लेकिन अमूमन कारोबारी आयकर विभाग को कोट॔ मे ले जाने से इसलिए बचते आये है क्योकि तालाब मे रहकर मगरमच्छ से बैर रखना समझदारी नही है ।