आपकी सरकार खंडाला के द्वार भेजो सरकार ; अंधेरे मे जीने को मजबूर है आदिवासी

- Advertisement -

कमलेश जयंत @ उदयगढ


अलीराजपुर जिले के उदयगढ विकासखंड के खंडाला राव गांव मे बीते 3 दिन से अंधेरा है इसकी वजह है विद्युत मंडल ने गांव के सभी 11 ट्रांसफार्मर बंद कर दिए है ओर घरेलू के साथ साथ खेतों की सप्लाई काट दी है लोग अंधेरे मे जीने को मजबूर है

हजारो के बिल थमाए जा रहे है

खंडाला राव गांव के लोगो को हजारो के बिल थमाए जा रहे है गांव के दैसिंह को 20 हजार का बिल थमा दिया गया जबकि उसका कोई पुराना बकाया नही है बल्कि उसके पास बिल माफी का प्रमाण पत्र भी मोजूद है दैसिंह कहते है कि उनके घर पर एक बल्ब जलता है ओर मोबाइल चाज॔ करने के लिए चारजिंग पाइंट है इसी तरह का बिल राजू का भी आया है 20 हजार से ऊपर बिल आने से राजू के होश फाख्ता हो गये है उसे समझ नहीं आ रहा कि आखिर यह बिल वह कैसे भरेगा ओर उसके यहां भी मात्र 1 बल्ब ही है फिर भी यह भारी भरकम बिल ..

हर कोई अंधेरे मे – कज॔ लेना मजबूरी

खंडाला राव गांव मे हर कोई अंधेरे मे है गांव मे आये भारी भरकम बिलो को साहुकार से कर्ज लेकर 90% उपभोक्ता भर भी चुके है फिर भी गांव की बिजली चालू नही की जा रही है लोग अंधेरे मे जी रहे है ना तो खेतों मे सिंचाई के लिए बिजली मिल रही है ओर ना ही बच्चे रात मे पढाई कर पा रहे है गृहणियों को भी अंधेरे मे रसोई बनाने मे दिक्कत हो रही है मगर जिम्मे दार खामोश है गांव के युवा राजेश कहते है कि अफसर हमारी सुनने को तैयार नही है सब परेशान है हमारे पास कोई विकल्प नही है ।

यह बोले जिम्मेदार

आपके द्वारा खंडाला राव का मामला प्रकाश मे लाया गया है मै तुरंत JE से बात करता ओर जल्दी ही बिजली सप्लाई शुरु करवाता हूं -अखिल राठोड़ – एसडीएम जोबट