आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल, कांतिलाल भूरिया, विधायक मुकेश पटेल व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल के खिलाफ अलीराजपुर कोतवाली एफआईआर दर्ज

- Advertisement -

मुकेश परमार की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

कल 17 मई की शाम 5 बजे लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार अभियान समाप्त होने के बावजूद आज दोपहर अलीराजपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर अलीराजपुर शहर में बिना अनुमति कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के साथ सडक़ पर वोट मांगने आए कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं झाबुआ अलीराजपुर जिले के प्रभारीमंत्री सुरेंद्र (हनी) बघेल के खिलाफ अलीराजपुर पुलिस कोतवाली पर एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें कांग्रेसी सेना पटेल, ओम राठौर, शब्बीबाबा, दिलीप पटेल एवं अन्य के खिलाफ यह एफआईआर दिव्यानी बामनिया सहायक संचालक पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण अलीराजपुर की ओर से करवाई गई। गौरतलब है कि भाजपा की शिकायत के बाद तहसीलदार संतुष्टि पाल मौके पर पहुंची थी और वीडियो फोटो के प्रमाण जुटाकर उन्होंने अपना प्रतिवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा उसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने हनी बघेल के अलीराजपुर में प्रवेश व वोट मांगने के लिए जनसंपर्क करने को अवैधानिक मानते हुए हनी बघेल एवं कांतिलाल भूरिया समेत प्रमुख कांग्रेसियों पर धारा 144 एवं आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में धारा 188 एवं लोक प्रतिनिधित्व की धारा 151 की धारा 126 (ग) के तहत एफआईआर दर्ज की है। हालांकि भाजपा की आपत्ति के बाद एवं एफआईआर के पहले ही हनी बघेल अपने आज के कार्यक्रम छोडक़र वापस अपने गृह जिले धार के कुक्षी रवाना हो गए हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष किशोर शाह ने इसे सत्ता का दुरुपयोग बताया है तथा कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री अहंकार के चलते कानून भी भूल गए हैं।
)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।