अलीराजपुर IED बम मामले की जांच अब ATS MP करेगी

- Advertisement -

फिरोज खान @bureau chief अलीराजपुर

अलीराजपुर मे विगत 19 मार्च को बखतगढ थाने के गोला पल्लवी गांव मे बरामद आइईडी बम की जांच अब मध्यप्रदेश एटीएस करेगी .. एमपी के डीजीपी ने आज यह आदेश दिए है गोरतलब है कि आज तक अलीराजपुर पुलिस मामले की जांच कर रही थी ओर कल ही डीआईजी इंदोर रुरल धर्मेंद्र चोधरी ने आइईडी बम ओर उससे संबधित संदिग्धो की सुचना देने वालो के लिए 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था .. आज दोपहर घटनास्थल गोला पल्लवी गांव मे डीआईजी इंदोर रुरल धर्मेंद्र चोधरी ओर एसपी अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव भी पहुंचे ओर घटनास्थल देखा ओर हालातो को समझा। इसी बीच मामले की जांच एटीएस को करने के आदेश दे दिए गये । गोरतलब है कि 19 मार्च को करीब साढे 3 बजे गोला पल्लवी गांव के लोडिंग आटो के मालिक संजु ने बखतगढ हाट से लोटने के बाद पुलिस को यह सुचना दी थी कि उसके लोडिंग आटो मे एक थैली मे बम जैसी संदिग्ध सामग्री रखी है इसके बाद पुलिस ने इसे बरामद कर बीडीएस यानी बम निरोधक दस्ते के जरिऐ निष्क्रिय किया था ओर पुलिस को बताया था कि एक एक आइईडी बम था जो टाइमर के साथ लगाया गया था जिसमें बारूद के साथ जिलेटिन ओर डेटोनेटर का इस्तेमाल हुआ था ।दरअसल मध्यप्रदेश के डीजीपी ने इस मामले को इसलिऐ गंभीरता से लिया है क्योकि बखतगढ के जिस भगोरिया हाट मे इसे आटो मे रखा गया था ल।उस हाट मे उस दिन 30 से 40 हजार लोग मौजूद थे ।पुलिस को शंका है कि बखतगढ भगोरिया मे बम ब्लास्ट करना ओर भगदड मचाकर जान मिल को नुकसान पहुंचाना बम प्लांट करने वाले का मकसद था।एटीएस बरामद आइईडी बम ओर उससे जुडे हर तकनीकी सामग्री की जांच करेगी ओर आरोपी ओर उसके मददगारो तक पहुंचने की कोशिश करेगी । डीआईजी इंदोर रुरल धर्मेंद्र चोधरी ने आइईडी बम मामले की जांच अब एटीएस मध्यप्रदेश को सोंपे जाने की पुष्टि करते हुऐ बताया कि स्थानीय पुलिस एटीएस को जांच मे सहयोग करेगी ।

)