अलर्ट…..21-22 सितंबर को हो सकती है झाबुआ-अलीराजपुर में अच्छी बारिश, मांखुद तूफान से होगा फायदा

- Advertisement -

अब्दुल वली पठान, झाबुआ
एशिया प्रशांत क्षेत्र में आए इस साल के सबसे तूफान मांखुद ने भले ही फिलिपिंस व दक्षिणी चीन में नुकसान पहुंचाया, लेकिन भारत आते-आते यह फायदा पहुंचाने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक जाते-जाते मानसून को एक सप्ताह के लिए यह तूफान सक्रिय कर जाएगा। 21 सितंबर को मध्य भारत विशेषकर मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश की संभावनाएं जताई गई है। 21 एवं 22 सितंबर को पश्चिमी मध्यप्रदेश यानी झाबुआ-अलीराजपुर, धार जिले में अच्छी बारिश की संभावनाएं इस बारिश के चलते आंकी जा रही है। झाबुआ लाइव अपने किसान पाठकों एवं दर्शकों से यह अपील करता है कि अगर उनकी फसलें अभी खलिहान में हो तो वे उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जा सकते हैं। इस बारिश से किसी बड़े नुकसान की संभावनाएं नहीं अलबत्ता इलाके में जो कम बारिश हुई है उसे राहत मिल सकती है। खाली-पड़े नदी-नाले, तालाब अच्छी बारिश होने पर भर सकते हैं।