वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, मकान में चल रहे अवैध कारखाने पर दी दबिश, हजारों की बेशकीमती लकड़ी के साथ आरा कटर मशीन की जब्त

- Advertisement -

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर

बरझर क्षैत्र के रिंगोल मे मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चंद्रशेखर आज़ाद नगर वन विभाग ने सरपंच के घर में अवैध रूप से चलाए जा रहे लकड़ी के अवैध कारखाने को उजागर किया है, जहां पर रेंजर संदीप रावत ने छापा मार कार्रवाई की। वन विभाग को वहां से करीब 50 हजार से अधिक कीमत की बेशकीमती सागवान की चीरे व आरा कटर मशीन को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सरपंच लंबे समय से अपने घर मे लकड़ी का अवैध कारखाना चला रहा था, जिसकी सूचना वन विभाग को मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए सरपंच आरोपी बनाया व सागवान लकड़ी की चीरे व आरा कटर मशीन (लकड़ी काटने की मशीन) जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
)