झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से अबदुल वली पठान की रिपोर्ट-
पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि फरियादी शंकर पिता नरसिंह भिलाला उम्र 70 वर्षए निवासी जोबट जो कि 17 को रात्रि 21 बजे ग्राम छापरखाण्डा में सगाई;लुगडा.लाडीद्ध कर वापिस जोबट अपने साथी लक्ष्मण के साथ मोटरसायकल पर जा रहा था कि रास्ते में आरोपी मिले व मारपीट कर 500ध्. रू0 नगदी व एक मोटर सायकल लेकर भाग गये। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 321ध्2015ए धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर थाप्र रानापुर निरीक्षक आरसी भास्करे द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक आबिद खानए अतिरिक्त पुलिस सीमा अलावाए अअपु झाबुआए रचना मुकाती भदौरिया द्वारा थाना प्रभारी रानापुर एवं पुलिस टीम को मार्गदशन प्रदान किया गया। फरियादी के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकटठे हुएए साक्षी ठाकुर पिता मगन भिलालाए कालु पिता लोमसिंह भिलालाए सरदार पिता थावरिया भिलालाए दीवान पिता रामसिंह भिलालाए निवासी भोरकुण्डिया द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया तो बैटरी के उजाले में आरोपी दिलीपए भेरूसिंह एवं कैलाश को पहचाना गया। आरोपी दिलीप पिता मेहताब भिलाला उम्र 21 वर्ष निवासी खण्डाला गमीरए भेरूसिंह पिता जोहरसिंह भिलाला उम्र 19 वर्षए निवासी खण्डाला खुशाल एवं कैलाश पिता ओंकार भिलालाए उम्र 32 वर्षए निवासी खण्डाला खुशाल को कल दिनांक 19ध्7ध्2015 को गिरफतार किया गया। आरोपियों की निशादेही से 500 रू0ए एक मोबाइल एवं एक लटठ जप्त किया गया। इस प्रकार लूट के अनसुलझे अपराध को ट्रेस करने में रानापुर पुलिस का सफलता प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी एवं पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
Trending
- सात दिवसीय श्री राम कथा का हुआ समापन, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त
- मंत्री नागरसिंह चौहान ने कन्या आश्रम में पौधा रोपण किया, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया
- आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पेटलावद जनपद पंचायत सभा कक्ष में रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम का आयोजन
- नवरात्रि का रंग…गरबा की धूम..रोग्या देवी मित्र मंडल ने शुरू की भव्य तैयारी
- PM मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पेटलावद में नवागत SP का दौरा
- नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह की प्रथम अपराध समीक्षा बैठक हुई
- वादे पूरे न होने पर सहकारिता कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, खाद-बीज और राशन वितरण ठप
- झाबुआ के नए एसपी होंगे 2012 बैच के आईपीएस शिवदयाल सिंह, पदभार किया ग्रहण
- विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत की बैठक हुई
- गायत्री गोपाल गोशाला में किया पौधारोपण, आय-व्यय का ब्योरा भी दिया
Prev Post
Next Post